इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश है तो Hero Eddy है बेहतर विकल्प

By विंध्यवासिनी सिंह | Jun 17, 2022

जमाना चाहे कितना भी बदल जाए, लेकिन दोपहिया वाहन का क्रेज जो पहले था वह आज भी बरकरार है और आने वाले समय में भी इसका क्रेज शायद ही कम हो! हालांकि आजकल के समय में इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक की मांग तेजी से बढ़ रही है और तमाम दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियां इस होड़ में लगी हुई हैं, और एक से एक बढ़कर स्कूटर, बाइक मार्केट में उपलब्ध करा रही हैं। 


इस संदर्भ में भारत की लगभग सबसे लोकप्रिय दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो लोगों की सुविधाओं का खास ध्यान रखते हुए एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किया है, जिसका नाम हीरो ईडी(Hero Eddy) रखा गया है। 

इसे भी पढ़ें: जानें कब टोयोटा लॉन्च करने जा रही है सेल्फ-चार्जिंग तकनीक से युक्त नई हाइब्रिड एसयूवी

ईडी स्कूटर से पहले भी हीरो ने कई सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर के ऑप्शन मार्केट में उतारे हैं जिनमें Atria, Flash, Photon, Optima और NYX जैसे मॉडल पहले से ही लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। वहीं हीरो के इस स्कूटर की बात करें तो इसकी लुक और फीचर पर कंपनी ने काफी ध्यान दिया है और युवा लोगों को रिझाने की पूरी कोशिश की है। 


इन सब से अलग इस मॉडल की बात करें तो कंपनी ने इसको खरीदने वालों के लिए एक खास ऑफर लेकर आई है, जिसमें आपको सिर्फ ₹5000 के डाउन पेमेंट के साथ ही यह स्कूटर अपने घर ले जाने का मौका मिल रहा है। अगर आपके पास एक मुश्त खर्च करके स्कूटर खरीदने का इंतजाम नहीं है, तो भी आप इस खूबसूरत इलेक्ट्रिक स्कूटर का आनंद EMI के द्वारा ले सकते हैं। 


बता दें कि सिर्फ 2 या 3 सालों के लिए कंपनी आपको या स्कूटर लोन पर दे रही है, जिसमें आपको EMI के बेहद कम रकम देनी होगी।


क्या है EMI और लोन के प्रोसीजर 

बता दें कि हीरो इलेक्ट्रिक के Eddy मॉडल को आप खरीदना चाहते हैं, तो इसकी कीमत जो कि ₹72000 के आसपास है। इसको खरीदने के लिए आपको अपने नजदीकी शोरूम में जाना होगा और इस स्कूटर को लेने के लिए सिर्फ ₹5000 डाउन पेमेंट करनी होगी। 


अगर आप 2 साल के लिए लोन फाइनेंस करा रहे हैं तो इस स्कूटर पर कंपनी आपको 8 परसेंट ब्याज के हिसाब से ₹67000 का लोन देगी। इसके बाद अगले 2 साल के लिए आप ₹3030 के हिसाब से हर महीने EMI के रूप में भरेंगे।

इसे भी पढ़ें: म्यूजिक के शौक़ीन हैं तो ये हैं 10 हजार से कम बजट के होम थियेटर

2 साल में आप इस स्कूटर के लोन को चुकाने में सफल होंगे और शान से स्कूटर आपका होगा। तो देखा आपने लगभग ₹3000 जो कि कोई बड़ी रकम नहीं है, को भरकर आप आसानी से हीरो इलेक्ट्रिक के एडी मॉडल का आनंद ले सकते हैं। 


क्या है इस स्कूटर का फीचर 

₹72000 की कीमत में आने वाला यह खूबसूरत इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 85 किलोमीटर तक चल सकती है, यानी कि अगर आपने एक बार स्कूटर की बैटरी को चार्ज कर लिया तो आप 85 किलोमीटर तक आराम से अपनी गाड़ी को चला सकते हैं। 


इस स्कूटर में 250 वाट की बीएलडीसी (BLDC) मोटर लगा है, और इसे चार्ज करने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है। वहीं इस स्कूटर के टॉप स्पीड की बात करें तो वह 25 किलोमीटर प्रति घंटे का है। 


तो फिर देर किस बात की अगर आपकी इलेक्ट्रिक स्कूटर के दीवाने हैं तो हीरो की ईडी (Hero Eddy) बेहद किफायती दाम में अपने घर ले आइए। 


- विंध्यवासिनी सिंह

प्रमुख खबरें

कांग्रेस ने लगाया BJP पर आरोप, 2G spectrum मामले में दिखा भाजपा का पाखंड

हमने लोगों को रंग बदलते देखा है, लेकिन परिवार बदलते पहली बार देख रहे है, Rahul Gandhi पर बरसीं स्मृति ईरानी

Bhopal के चुनाव मैदान में BJP फिर मारेगी बाजी या इस बार कांग्रेस का पंजा दिखाएगा कमाल?

IPL 2024: केकेआर के खिलाफ बेहतरीन जीत के बाद पंजाब के इस खिलाड़ी ने छोड़ा टीम का साथ, यहां जानें कारण