‘हीरो कोलैब्स- दी डिजायन चैलेंज’ पर साल भर मुहिम चलायेगी हीरो मोटोकॉर्प

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 21, 2020

नयी दिल्ली। दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प अपने गठजोड़ मंच ‘हीरो कोलैब्स’ पर कारोबारी परिचालन के विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए साल भर कई मुहिम चलाने वाली है। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी। कंपनी ने इस साल अप्रैल में ‘हीरो कोलैब्स- दी डिजायन चैलेंज’ मुहिम की शुरुआत की थी। इसके तहत कंपनी को 10 हजार से अधिक पंजीयन प्राप्त हुए थे। कंपनी ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति में बताया, ‘‘अब इस मंच पर साल भर पहलों की पेशकश की जायेगी। ये पहलें कारोबारी परिचालन की विभिन्न पहलुओं पर केंद्रित होंगी। इनमें भारत के अलावा हीरो मोटोकॉर्प के वैश्विक बाजारों के लोग भी भागीदारी कर सकेंगे।’’

इसे भी पढ़ें: हार्ले डेविडसन ने भारत में मोटरसाइकिल बेचने के लिए हीरो मोटोकॉर्प के साथ की साझेदारी

कपंनी ने कहा कि उसने अब इस मंच को क्राउड सोर्सिंग मंच में तब्दील कर दिया है। हीरो मोटोकॉर्प के रणनीति प्रमुख मालो ली मसॉन ने इस बारे में कहा, ‘‘हीरो कोलैब्स एक आकर्षक क्राउड सोर्सिंग मंच है। यह हर किसी को अपना कौशल दिखाने का अवसर देता है। यह हमारे मिशन के एक महत्वपूर्ण स्तंभ ‘सहयोग’ पर आधारित है।

प्रमुख खबरें

Antony Blinken Saudi Arabia Visit: गाजा में जंगबंदी को लेकर सऊदी अरब और अमेरिका करेंगे पहल, ब्लिकंन ने की मुलाकात

KKR vs DC IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच भिड़ंत, यहां देखें प्लेइंग 11

मुफ्त अनाज योजना से गुमराह न हो गरीब जनता, जनता के पैसे से दिया जाता है अनाज: Mayawati

वोट के जरिए अनुच्छेद-370 निरस्त करने पर अपनी नाखुशी जाहिर करें : Mehbooba Mufti