Aizawl में 2.2 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 19, 2023

आइजोल। आइजोल में 2.2 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। असम राइफल्स के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए असम राइफल्स और राज्य के आबकारी एवं मादक पदार्थ रोधी विभाग के कर्मियों ने शनिवार को साबुन के 35 बक्सों में छिपाकर रखी गई 443 ग्राम हेरोइन जब्त की।

इसे भी पढ़ें: Rahul Gandhi के घर से एक और नोटिस देकर निकली दिल्ली पुलिस, कांग्रेस ने उठाए सवाल

अधिकारी के मुताबिक गिरफ्तार व्यक्ति आइजोल का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार

वाजपेयी का कद, पदों से कहीं अधिक बड़ा था : Rajnath Singh

अधिकारी मजनू का टीला इलाके में बने अवैध कैफे और रेस्तरां पर कार्रवाई करें : Delhi High Court

Jharkhand : मुर्गों की लड़ाई के दौरान व्यक्ति की गोली मारकर हत्या