By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 19, 2023
आइजोल। आइजोल में 2.2 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। असम राइफल्स के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए असम राइफल्स और राज्य के आबकारी एवं मादक पदार्थ रोधी विभाग के कर्मियों ने शनिवार को साबुन के 35 बक्सों में छिपाकर रखी गई 443 ग्राम हेरोइन जब्त की।
अधिकारी के मुताबिक गिरफ्तार व्यक्ति आइजोल का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।