Makeup से मिनटो में छिपाएं आखों के नीचे के काले घेरे, अपनाएं ब्यूटी एक्सपर्ट के ये आसान उपाय

By अनन्या मिश्रा | Mar 31, 2023

पूरे चेहरे की रौनक बड़ी-बड़ी आंखों के साथ बढ़ जाती है। इसलिए महिलाएं और लड़कियां अपनी आखों में काजल, आई लाइनर से हाईलाइट करना नहीं भूलतीं। लेकिन आजकल आंखों के आसपास कई समस्याएं हो जाती हैं। जो सुंदरता में दाग लगाने का काम करती हैं। आंखों के पास झुर्रियां, ड्राई स्किन, डार्क सर्कल और पफीनेस आदि जैसी कई समस्याएं होती हैं। जिससे निजात पाने के लिए कई तरह के उपाय आजमाए जाते हैं। इन दिनों लोगों में डार्क सर्कल की समस्या अधिक देखने को मिलती है।


ब्यूटी ट्रीटमेंट का सहारा

कई बॉलीवुड एक्ट्रेस भी इस समस्या से परेशान रहती है। इससे निजात पाने के लिए एक्ट्रेस आई क्रीम और ब्यूटी ट्रीटमेंट का सहारा लेती हैं। लेकिन इसके बाद भी यह समस्या पूरी तरह से पीछा नहीं छोड़ती है। ऐसे में डार्क सर्कल आदि को छिपाने के लिए मेकअप का सहारा लिया जाता है। साथ ही मेकअप की मदद से आखों को खूबसूरत लुक दिया जा सकता है। जिससे आपकी सुंदरता गई गुना बढ़ जाती है। आइए जानते हैं ब्यूटी एक्सपर्ट आखों पर मेकअप करने के कुछ खास टिप्स...

इसे भी पढ़ें: Facial Tips: कितने दिनों के गैप पर कराना चाहिए फेशियल, जानिए क्या कहते हैं स्किन एक्सपर्ट्स


इन बातों का रखें ध्यान

ब्यूटी फील्ड में 20 साल से अधिक का अनुभव रखने वाली पूनम शुक्ला बताती हैं कि आई मेकअप करने के दौरान छोटी-छोटी सावधानियों को ध्यान में रखना जरूरी होता है। जिससे आपके डार्क सर्कल गायब हो जाएंगे। इसके अलावा आई मेकअप के दौरान कुछ अन्य बातों का भी ध्यान रखा जाता है। इन बातों को ध्यान में रखने से आपको परफेक्ट आई लुक मिलेगा।


कई प्रकार के होते हैं डार्क सर्कल

एजिंग डार्क सर्कल्स

ब्लू या पर्पल डाक सर्कल

टेंपरेरी डार्क सर्कल्स

सनकेएन डार्क सर्कल्स

एलर्जी से होने वाले डार्क सर्कल

पिगमेंटेड डार्क सर्कल


सही कंसीलर का करें इस्तेमाल

आखों के नीचे डार्क सर्कल को छिपाने के लिए सही कंसीलर का चुनाव करना जरूरी होता है। इसके लिए आपको कलर व्हील की कुछ बारीकियां समझनी होंगी। हालांकि कलर व्हील एक बेसिक थियरी है। लेकिन अगर आपको कलर की अच्छी समझ है तो कंसीलर चुनने के दौरान दिक्कत नहीं होगी। आपने देखा होगा कि कंसीलिंग पेलेट्स में मुख्य रंग होते हैं। कंसीलिंग पेलेट्स में येलो, ग्रीन, पर्पल, ऑरेंज, रेड, और ब्लू कलर होते हैं। अगर आपके पास भी ऐसा ही पेलेट्स है तो आप भी डार्क सर्कल्स के कलर के हिसाब से उनको कंसील कर सकते हैं। 


डार्क सर्कल्स का रंग हल्का भूरा है तो येलो कलर से इसे कंसील कर सकते हैं। वहीं अगर आपके अगर डार्क सर्कल्स कुछ गहरे रंग यानि की जिसका टोन ब्लैकिश या ग्रीनिश हो तो इसको आप ऑरेंज कलर के कंसीलर से छिपा सकते हैं। इंडियन स्किन टोन में ज्यादातर येलो और ऑरेंज कंसीलर से डार्क सर्कल कंसील हो जाते हैं। लेकिन किसी कारण यदि अंडर आई एरिया पर रेड या पीच कलर का निशान हो तो इसे आप ग्रीन कलर के कंसीलर से कंसील कर अपनी आखों के डार्क सर्कल छिपा सकते हैं।


ऐसे खरीदें कंसीलर

ध्यान रखें कि जो कंसीलर आप खरीद रहे हैं वह ऑयली या क्रीमी नहीं होना चाहिए। ऐसा कंसीलर लंबे समय तक नहीं टिक पाता है। इसलिए मैट फिनिश का कंसीलर खरीदना चाहिए। केक व लिक्विड फॉर्म में आपको कंसीलर आसानी से मिल जाएंगे। डार्क सर्कल को मेकअप से छिपाने के लिए अच्छे ब्रांड का कंसीलर लेना चाहिए। क्योंकि इससे आपको 100% कवरेज मिलता है। क्योंकि अंडर आई एरिया नाजुक और पतला होता है। इसलिए लाइट वेट कंसीलर का ही इस्तेमाल करना चाहिए। वहीं फाउंडेशन का चुनाव करने के दौरान भी मैट फिनिश और कवरेज वाला फाउंडेशन चुनना चाहिए।


ऐसे करें अप्लाई

कंसीलर अप्लाई करने के लिए आखों के नीचे का एरिया अच्छे से साफ कर लें। इसके बाद फिर स्किन टाइप के हिसाब से प्राइमर का चुनाव करें। प्राइमर लगाने के बाद डार्क सर्कल के कलर के अनुसार ही कंसीलर का चुनाव कर उसे अप्लाई करे। इसके बाद ब्यूटी ब्लेंडर की मदद से कंसीलर को अच्छे से सेट कर लें। फिर स्किन टोन से मैच करता हुआ फाउंडेशन अप्लाई करें और इसे अच्छे से ब्लेंड कर लें। इसके बाद लूज पाउडर से बेस सेट कर लें। ऐसा करने से आपके डार्क सर्कल आसानी से छिप जाएंगे। 


ध्यान रखें जरूरी बातें

आई मेकअप कैसा भी हुआ हो, लेकिन आखों के नीचे फैलने वाले काजल को लगाने से बचना चाहिए। ऐसा करने से आपका मेकअप खराब हो सकता है। काजल की जगह पर आप जेल लाइनर या वाटरप्रूफ लाइनर का प्रयोग करें।

प्रमुख खबरें

केजरीवाल जैसा यू-टर्न लेने वाला आदमी नहीं देखा, Delhi में बोले Amit Shah, भारत से ज्यादा राहुल के पाकिस्तान में समर्थक

इब्राहिम रईसी के निधन पर भारत ने किया 1 दिन के राजकीय शोक का ऐलान, जयशंकर ने कहा ईरान के साथ खड़ा है देश

New Delhi Lok Sabha Seat: बांसुरी स्वराज के लिए जेपी नड्डा ने किया रोडशो, केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना

पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर खत्म होगा रेल रोको आंदोलन, रेलवे ट्रैक को खाली करेंगे किसान