High Court ने सरकार से Lucknow Model Jail में बंद कैदियों का रिकॉर्ड मांगा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 08, 2024

इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ ने राज्य सरकार से पूछा है कि लखनऊ मॉडल जेल में कितने विचाराधीन कैदी और कितने सजायाफ्ता कैदी बंद हैं। इनमें पुरूष एवं महिला कैदियों की संख्या कितनी है।

अदालत ने यह भी पूछा है कि क्या किसी महिला कैदी के साथ कोई बच्चा भी रह रहा है। यह आदेश न्यायमूर्ति ए.आर. मसूदी एवं न्यायमूर्ति बृजराज सिंह की पीठ ने 1998 में मॉडल जेल से मिले पत्र के आधार पर दायर एक जनहित याचिका पर बुधवार को सुनवाई करते हुए पारित किया।

यह पत्र वहां के एक बंदी इश्तियाक हसन खान ने भेजा था। अदालत ने सरकार से यह भी जानकारी मांगी है कि मॉडल जेल के बंदियों को भोजन देने का क्या तंत्र है। अदालत ने अगली सुनवाई पर जेल प्रशासन के एक अधिकारी को तलब किया है। मामले की अगली सुनवाई 28 फरवरी को होगी।

प्रमुख खबरें

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार

वाजपेयी का कद, पदों से कहीं अधिक बड़ा था : Rajnath Singh

अधिकारी मजनू का टीला इलाके में बने अवैध कैफे और रेस्तरां पर कार्रवाई करें : Delhi High Court

Jharkhand : मुर्गों की लड़ाई के दौरान व्यक्ति की गोली मारकर हत्या