High Court ने Haryana को एक सप्ताह में Shambhu Border पर लगाए गए बैरिकेड्स हटाने का आदेश दिया

By रेनू तिवारी | Jul 10, 2024

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने बुधवार को हरियाणा सरकार को अंबाला के निकट शंभू सीमा पर लगाए गए बैरिकेड्स एक सप्ताह के भीतर हटाने का आदेश दिया।हरियाणा सरकार ने फरवरी में अंबाला-नई दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैरिकेड्स लगा दिए थे, जब संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा ने फसलों के लिए एमएसपी की कानूनी गारंटी सहित विभिन्न मांगों के समर्थन में दिल्ली की ओर कूच करने की घोषणा की थी।

 

इसे भी पढ़ें: बैंकों में आंतरिक खातों का हो रहा दुरुपयोग, RBI ने चिंता व्यक्त करते हुए दिया बड़ा आदेश


पंजाब और हरियाणा के बीच सीमा सील करने के खिलाफ दायर याचिका पर यह निर्देश दिए गए। हरियाणा के अतिरिक्त महाधिवक्ता दीपक सभरवाल ने यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि अदालत ने हरियाणा सरकार को सात दिनों के भीतर बैरिकेडिंग हटाने का निर्देश दिया है।

 

इसे भी पढ़ें: 1 बच्चे का नियम भारत में भी होगा लागू? ऑस्ट्रिया से लौटते ही क्या बड़ा खेल करने वाले हैं मोदी


अदालत ने यह भी कहा कि यदि कानून-व्यवस्था की कोई स्थिति उत्पन्न होती है, तो वह कानून के अनुसार निवारक कार्रवाई कर सकती है।


प्रमुख खबरें

नेशनल कॉन्फ्रेंस की राह मुश्किल? फारूक अब्दुल्ला ने माना, अगले चार साल में करनी है बड़ी तैयारी

हवाई यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें: Indigo की फ्लाइट रद्द होने से किराए में आया सुनामी जैसा उछाल, जेब पर भारी मार

सूर्या का तूफान! आदित्य तारे को पीछे छोड़ मुंबई टी20 में रचा इतिहास, बने रन मशीन

Apple की Obsolete लिस्ट अपडेट: 7 साल पुराने मॉडल को कंपनी ने छोड़ा, अब नहीं मिलेगी सर्विस