पाक के साथ जारी तनावों के बीच प्रधानमंत्री आवास में बुलाई गई हाई लेवल मीटिंग

By अनुराग गुप्ता | Feb 27, 2019

नई दिल्ली। पाकिस्तान द्वारा लगातार की जा रही नापाक हरकतों को देखते हुए प्रधानमंत्री आवास में हाई लेवल बैठक चल रही है। यह बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बुलाई गई है। जिसमें एनएसए चीफ अजीत डोभाल, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और कई वरिष्ठ मंत्री शामिल है।

इसे भी पढ़ें: भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी विमान F16 को वायुसेना ने मार गिराया

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पूर्ण हालातों को देखते हुए हाई लेवल मीटिंग बुलाई गई। आज प्रधानमंत्री विज्ञान भवन में एक सभा को संबोधित कर रहे थे उसी दौरान उनके पास राजवर्धन सिंह राठौर आकर कान में कुछ खुफिया जानकारी दी गई। जिसके बाद वह तुरंत अपने आवास पहुंचे और वहां पर बैठकों का दौर शुरू हो गया।

इसे भी पढ़ें: पाक और आतंक के मुद्दे पर राजनाथ सिंह के साथ IB और NSA चीफ की बैठक

रक्षा विशषज्ञों का मानना है कि मौजूदा हालात युद्ध की तरफ इशारा कर रहे है। इसी को लेकर प्रधानमंत्री बारीकी से सभी सुरक्षा पहलुओं पर नजर बनाए हुए हैं। इससे पहले राजनाथ सिंह ने एनएसए चीफ के साथ मौजूदा स्थिति को लेकर बैठक की थी। इसी को देखते हुए देशभर में हाई अलर्ट जारी किया गया हैं।  

प्रमुख खबरें

Covishield Vaccine के दुष्प्रभाव पर लोगों को मुआवजा दिया जाना चाहिए : Gujarat Congress

जेल जाने की चेतावनी मिलने के बाद ट्रंप ने न्यायाधीश को कुटिल कहा

Uttar Pradesh के इटावा में महिला ने बच्चे के साथ ट्रेन के सामने छलांग लगाई, दोनों की मौत

April GST Collection डाटा आने के बाद दिखी शेयर बाजार में तेजी, Sensex 74,600 के पार, Nifty भी 50 अंक उछला