हिलेरी ने अपने और ट्रंप के अनुभव के बीच तुलना की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 20, 2016

लास वेगास। राष्ट्रपति पद की तीसरी बहस में हिलेरी क्लिंटन ने अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि जिस दिन वह पाकिस्तान में ओसामा बिन लादेन पर आक्रमण की निगरानी कर रही थीं, जिसमें लादेन मारा गया, उस दिन ट्रंप एक रियलिटी टीवी शो की मेजबानी कर रहे थे। पिछली बहस में ट्रंप ने हिलेरी के अनुभव पर सवालिया निशान लगाए थे। हिलेरी ने कहा, ‘‘1980 में मैं आर्कन्सा में स्कूलों में सुधार लाने की कोशिश कर रही थी तब वे कारोबार शुरू करने के लिए अपने पिता से 1.4 करोड़ रुपए ले रहे थे। 1990 में मैंने बीजिंग में कहा कि महिलाओं के अधिकार ही मानवाधिकार हैं, तब उन्होंने पूर्व मिस यूनिवर्स का अपमान किया।’’

 

साल 2011 में अल कायदा के प्रमुख लादेन को मारा गया था तब हिलेरी विदेश मंत्री थी, अपनी उस भूमिका के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘और जिस दिन मैं आक्रमण की निगरानी कर रही थी जिसमें ओसामा बिन लादेन को सजा दी गई थी, उस दिन वे सेलिब्रिटी एप्रेंटीस की मेजबानी कर रहे थे।’’ तीसरी और अंतिम बहस में हिलेरी ने कहा, ‘‘इसलिए अपने तीस साल के अनुभव की तुलना करके मैं खुश हूं।’’

 

इस पर ट्रंप ने पलटवार करते हुए कहा कि हिलेरी को उनसे ज्यादा अनुभव हो सकता है लेकिन ‘‘यह अनुभव बहुत बुरा है क्योंकि उन्होंने जो कुछ भी किया है उसका परिणाम बुरा ही निकला है। समस्या यह है कि आप बात तो करती हैं लेकिन कुछ काम नहीं करतीं, हिलेरी।’’

 

प्रमुख खबरें

Maharashtra Politics | परिवार साथ-साथ का नारा बुलंद! अजीत पवार ने शरद पवार के संग बनाई चुनावी रणनीति, पिंपरी-चिंचवड़ में होगा महा-मुकाबला

Market Update: रुपया शुरुआती कारोबार में पांच पैसे टूटकर 89.95 प्रति डॉलर पर

दुनिया के कल्याण के लिए भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में काम करें हिंदू: Bhagwat

Ghaziabad में खेत से एक व्यक्ति का शव बरामद