Himachal Pradesh: सिरमौर में पहाड़ी से नीचे गिरी बस, आठ लोगों की मौत और पांच अन्य घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 09, 2026

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में शुक्रवार को एक निजी बस के खाई में गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य यात्री घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में बड़ी संख्या में लोगों को बचाव कार्य में मदद करते और बस के मलबे से घायलों को निकालने की कोशिश करते देखा जा सकता है। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना हरिपुरधार इलाके में उस समय हुई जब बस सोलन से आ रही थी और बस सड़क से 100 से 200 फुट नीचे जा गिरी।

पुलिस के मुताबिक, बस गिरने के बाद पलट गयी और दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग बचाव कार्य के लिए दौड़े व पुलिस को इसकी सूचना दी। उद्योग मंत्री व शलाई विधानसभा क्षेत्र से विधायक हर्षवर्धन चौहान ने बताया कि जिला प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है और ददाहू, संगड़ाह और नाहन के अस्पतालों में चिकित्सा दल तैयार हैं। विधायक ने कहा कि दुर्घटना का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया।

प्रमुख खबरें

तलाक के ऐलान के बाद Mahhi Vij का New Chapter, बेटी Tara ने सलमान के दोस्त Nadeem Qureshi को बुलाया अब्बा

BMC Poll 2026 । महायुति का वचननामा जारी, महिलाओं को 5 लाख का Loan, झुग्गी-मुक्त Mumbai का वादा

एयरपोर्ट पर पैपराजी ने Ranveer Singh को कहा धुरंधर, Deepika Padukone का रिएक्शन हुआ Viral

Somnath Swabhiman Parv में गरजे PM Modi, बोले- आक्रांता मिट गए, पर हमारा सोमनाथ आज भी अडिग है