हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने गरीबों के लिए 500 करोड़ रुपये राहत की घोषणा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 24, 2020

शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को ऐसे जरूरतमंद लोगों के लिए 500 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की जो कोरोना वायरस फैलने के कारण वित्तीय समस्याओं का सामना कर सकते हैं। इसमें 30 करोड़ रुपये निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के लिए है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने खाली कराया शाहीन बाग, 101 दिन से जारी था धरना

उन्होंने कहा कि भवन एवं निर्माण कार्य बोर्ड में पंजीकृत करीब डेढ़ लाख कामगारों को दो हजार रुपये एकमुश्त सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा जनवितरण प्रणाली के लक्षित कार्डधारकों को दो महीने तक आटा और चावल सहित राशन भी दिया जाएगा। 500 करोड़ रुपये में से सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारकों को पहले क्वार्टर पेंशन के तौर पर अप्रैल के पहले हफ्ते में 160.2 करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे।

प्रमुख खबरें

कांग्रेस ने रायबरेली से Rahul Gandhi, अमेठी से Kishori Lal Sharma को चुनाव मैदान में उतारा

Mizoram में 200 किलोग्राम जिलेटिन की छड़ें, डेटोनेटर बरामद

SRH vs RR IPL 2024: रोमांचक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 1 रन से दी मात

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम