दिल्ली पुलिस ने खाली कराया शाहीन बाग, 101 दिन से जारी था धरना

Saheen bagh
अभिनय आकाश । Mar 24 2020 8:46AM

दिल्ली पुलिस ने कोरोना वायरस और धारा-144 की दलील देते हुए ये कार्रवाई की है। शाहीन बाग में भारी पुलिस फोर्स की तैनाती के बीच प्रदर्शनकारियों के टेंट उखाड़े गएऔर नोएडा-कालिंदी कुंज सड़क को भी खाली करा लिया गया है।

कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर देश के कई हिस्सों में लॉकडाउन के बाद दिल्ली के शाहीन बाग के प्रदर्शन स्थल को खाली कराया गया। साथ ही कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया गया है। दिल्ली पुलिस ने कोरोना वायरस और धारा-144 की दलील देते हुए ये कार्रवाई की है। शाहीन बाग में भारी पुलिस फोर्स की तैनाती के बीच प्रदर्शनकारियों के टेंट उखाड़े गएऔर नोएडा-कालिंदी कुंज सड़क को भी खाली करा लिया गया है।

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में दिखा जनता कर्फ्यू का असर, सड़कें दिखीं वीरान लोग घरों में बंद

बता दें कि दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले 101 दिन से चल रहे नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ धरना जारी था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़