By रेनू तिवारी | Jun 26, 2025
एक बार फिर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है अपने आप में हजारो सवाल खड़ा करता है कि आखिर हरारा यूथ किस दिशा में जा रहा है और आखिर उसकी मानसिक हालत कैसे इस तरह से कमजोर होती जा रही हैं। हिमाचल के सोलन में एक लड़की ने खुद को मौत के हवाले कर दिया और उसका पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर लाइव स्ट्रीमिंग हुआ। आइये जानते हैं कि लड़की ने आखिर क्यों अपनी जान दे दी।
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में 20 वर्षीय युवती ने अपने घर पर कथित तौर पर फांसी लगा ली और इसकी सोशल मीडिया पर ‘लाइव स्ट्रीमिंग’ की। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि युवती ने बुधवार शाम को सुबाथू छावनी के समीप शाडियाना पंचायत के ओल्गी गांव में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त उसका परिवार बाजार गया हुआ था। पुलिस उपाधीक्षक परवाणू मेहर पंवार ने बताया कि युवती की आत्महत्या की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची।
पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। आत्महत्या करने से पहले युवती ने ‘फेसबुक लाइव वीडियो’ में कहा कि उसकी आत्महत्या के लिए किसी को दोषी नहीं ठहराया जाए। यह घटना फेसबुक पर लाइव थी, तो आत्महत्या की खबर तेजी से फैल गई और इलाके में हड़कंप मच गया।
पुलिस ने बताया कि सुबाथू बाजार के व्यापारियों ने वीडियो देखने के बाद उसकी मां और भाई को सूचित किया तथा उन्हें तुरंत घर जाने को कहा। पीड़िता की मां को घटना की जानकारी समय पर नहीं मिल सकी क्योंकि उनका फोन बंद था। पुलिस ने बताया कि आत्महत्या के एक घंटे बाद तक वीडियो चलता रहा।