केन्द्रीय सड़क कोष के तहत हिमाचल को मिलेंगे 300 करोड़ रूपए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 24, 2018

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस पहाड़ी राज्य की सड़कों को सुधारने के लिए केन्द्रीय कोष के तहत आवंटन बढ़ाने के राज्य सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। नयी दिल्ली में गडकरी से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री की ओर से जारी एक बयान के अनुसार राज्य के लिए केन्द्रीय सड़क कोष (सीआरएफ) को 210 करोड़ रूपए से बढ़ा कर 300 करोड़ रूपए किया गया है। 

उन्होंने कहा कि केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है। ठाकुर ने कहा कि पहाड़ी राज्यों की भौगोलिक स्थिति और दुर्घटनाओं को देखते हुए उन्होंने सड़क रख रखाव और सुरक्षा के लिए ठोस नीति बनाने का भी सुझाव दिया जिन्हें केन्द्रीय मंत्री ने मान लिया है। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय मंत्री ने राज्य में प्रस्तावित नए राजमार्गों के निर्माण के लिए सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

प्रमुख खबरें

रुपये को संभालने मैदान में उतरा RBI, सात महीने में सबसे बड़ी मजबूती दर्ज

Indigo को मिली राहत, सीईओ पीटर एल्बर्स बोले– अब हालात कंट्रोल में

White House में ट्रंप की ‘प्रेसिडेंशियल वॉक ऑफ फेम’, पूर्व राष्ट्रपतियों पर तंज से मचा विवाद

Delhi में BS-VI नियम सख्त, बिना PUC वाहनों को नहीं मिलेगा ईंधन