हिंदू समूह ने मोदी से अफगानिस्तान के सताए गए सिखों और हिंदुओं को शरण देने का आग्रह किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 11, 2020

वाशिंगटन।अमेरिका के एक हिंदू समूह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अफगानिस्तान से आये सताए हुए सिखों और हिंदुओं को शरण देने का आग्रह किया है। नौ अप्रैल को मोदी को लिखे पत्र में, हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने कहा कि अफगानिस्तान में धार्मिक अल्पसंख्यकों की विकट स्थिति को ठीक करना अनिवार्य है जो भारत को उस क्षेत्र में एकमात्र सुरक्षित आश्रय स्थल के रूप में देखता है। फाउंडेशन ने कहा, ‘‘25 मार्च, 2020 को अफगानिस्तान में काबुल के शोर बाजार क्षेत्र में प्रमुख गुरूद्वारा पर एक आतंकवादी हमले में 25 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 8 लोग घायल हो गए।

इसे भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति ने लॉकडाउन में मस्जिदों को खोले जाने की अपील खारिज की

महिलाओं और बच्चों सहित लगभग 150 श्रद्धालु हमले के वक्त वहां थे।’’ संगठन ने कहा कि यह कोई पहला मामला नहीं है, पहले भी कई बार हमले हुए हैं। एचएएफ ने कहा कि जुलाई 2018 में, एक आत्मघाती हमलावर ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से मिलने के लिए जा रहे सिखों और हिंदुओं के काफिले पर हमला किया था, जिसमें 19 लोग मारे गए और 20 अन्य घायल हो गए थे। संगठन ने कहा, ‘‘आज, अफगानिस्तान में केवल 200 के करीब सिख और हिंदू परिवार बचे हैं।’’ भारत सरकार द्वारा हाल ही में उठाए गए कदमों से उत्साहित, एचएएफ ने मोदी से अफगानिस्तान में धार्मिक अल्पसंख्यकों की समस्याओं को कम करने के लिए आगे की कार्रवाई करने का आग्रह किया।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी