हिंदू महासभा ने गोडसे के जन्मदिन पर की विशेष पूजा-अर्चना, मेरठ का नाम 'गोडसे नगर' करने की उठाई मांग

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 19, 2022

मेरठ। हिंदू महासभा ने बृहस्पतिवार के महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे के जन्मदिन पर यहां स्थित अपने कार्यालय में विशेष पूजा-अर्चना की और मेरठ शहर का नाम बदलकर ‘‘नाथूराम गोडसे नगर’ करने की मांग की। हिंदू महासभा के प्रवक्ता अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि संगठन के कार्याकर्ता यहां शारदा रोड स्थित कार्यालय में गोडसे की जयंती मनाने के लिए जुटे और ‘‘ हिंदू विरोधी गांधीवाद’’ को खत्म करने की शपथ ली। उन्होंने दावा किया कि भारत जल्द ‘‘हिंदू राष्ट्र’’बनेगा। अग्रवाल ने मेरठ शहर का कथित संबंध गोडसे परिवार से होने का हवाला देते हुए शहर का नाम ‘‘नाथूराम गोडसे नगर’’ करने की मांग की। 

इसे भी पढ़ें: मुस्लिमों को समझाने की बजाय हर बार भड़काने का काम क्यों करता है पर्सनल लॉ बोर्ड? 

उन्होंने कहा कि शहर का नाम बदलने के लिए केंद्र सरकार को खुला पत्र भेजा गया है। अग्रवाल ने कहा कि 1989 के लोकसभा चुनाव में नाथूराम गोडसे के भाई गोपाल गोडसे ने मेरठ से चुनाव लड़ा था। उन्होंने दावा किया किमेरठ की मस्जिदों का निर्माण मंदिरों को तोड़कर किया गया है। उन्होंने मंदिर के अवशेष प्राप्त करने के लिए यहां की दो बड़ी मस्जिदों की खुदाई कराने की मांग की। अग्रवाल ने कहा, ‘‘जहां जहां खुदाई होगी वहां महादेव प्रकट होंगे।’’ उन्होंने यह मांग वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में कथित शिवलिंग मिलने के दावे के बाद की है।

प्रमुख खबरें

Lok Sabha elections: उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर सुबह नौ बजे तक 11 प्रतिशत से अधिक मतदान

Rajasthan में पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत व राजे ने परिवार के साथ वोट डाला

नारायण मूर्ति, सुधा मूर्ति और राहुल द्रविड ने लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की

Assam की पांच लोकसभा सीटों पर सुबह नौ बजे तक 9.15 प्रतिशत मतदान