नारायण मूर्ति, सुधा मूर्ति और राहुल द्रविड ने लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 26, 2024

सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इंफोसिस के संस्थापक एन आर नारायण मूर्ति, उनकी पत्नी व राज्यसभा सदस्य सुधा मूर्ति और पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव में सुबह-सुबह मतदान किया और लोगों खासकर युवाओं से बड़ी संख्या में मतदान करने का अनुरोध किया।

कर्नाटक में लोकसभा की 14 सीटों पर पहले दौर के चुनाव के तहत शुक्रवार को मतदान जारी है। इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘हमें हर पांच साल में यह मतदान का अधिकार मिलता है। हमें इस अधिकार का प्रयोग बहुत सोच-समझकर जिम्मेदारीपूर्वक करना चाहिए। किसी को भी इस मौके को गंवाना नहीं चाहिए।’’

उनकी पत्नी सुधा मूर्ति ने कहा कि 77 वर्षीय नारायण मूर्ति खराब सेहत के बावजूद मतदान करने के लिए आए। उन्होंने कहा, ‘‘नारायण मूर्ति की तबीयत ठीक नहीं है और वह अस्पताल में भर्ती थे। हमने उन्हें अस्पताल से छुट्टी दिलायी और मतदान करने के बाद उन्हें घर लेकर जा रहे हैं।’’

सुधा मूर्ति ने कहा कि उनकी यात्रा करने की योजना थी लेकिन वह उससे पहले मतदान करना चाहती थीं। उन्होंने कहा, ‘मतदान श्रेष्ठ दान। बैठकर बात करने के बजाय बाहर निकलिए, मतदान करिए और अपनी राय जाहिर करिए।’’

यहां जयनगर में एक मतदान केंद्र में मतदान के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने युवाओं से बाहर निकलने और मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे जैसे वरिष्ठ नागरिक कतार में खड़े रहेंगे। युवाओं को भी बाहर निकलना चाहिए और मतदान करना चाहिए।’’

सुधा मूर्ति ने बेंगलुरु के निवासियों से बाहर निकलने और बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की जहां अक्सर मत प्रतिशत कम रहता है। भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के प्रमुख कोच राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘‘पढ़े-लिखे लोग आम तौर पर बड़ी संख्या में मतदान के लिए कम बाहर निकलते हैं। जागरुक मतदाता होने के नाते आपको अपने अधिकार का प्रयोग करना चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि यह हर किसी के लिए लोकतंत्र में भाग लेने का अवसर है। उन्होंने कहा, ‘‘सुचारू रूप से चुनाव कराने के लिए अच्छे बंदोबस्त किए गए हैं...कृपया बाहर निकलिए और बड़ी संख्या में मतदान करिए। इस बार बेंगलुरु में रिकॉर्ड मतदान होना चाहिए। युवाओं खासतौर से पहली बार मतदान कर रहे लोगों को बाहर निकलना चाहिए और मतदान करना चाहिए।

प्रमुख खबरें

पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व शक्ति बनकर उभरेगा, चन्नी के बयान पर बोले रवनीत बिट्टू, शहीदों के प्रति क्या नहीं है कोई सम्मान?

Mumbai Marine Drive पर आए लोगों ने नरेन्द्र मोदी को बताया सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री

Mango Dreams: पंकज त्रिपाठी की इंटरनेशनल फिल्म मैंगो ड्रीम्स भारत में 16 मई को रिलीज होगी

Microsoft OneNote: काम करते समय हो रहे हैं परेशानी? आईए जानें माइक्रोसॉफ्ट एप के बेहतरीन एआई तकनीक के बारे में