ट्रंप की राष्ट्रीय प्रार्थना सभा में शामिल होगा हिंदू पुजारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 20, 2017

वाशिंगटन। अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की राष्ट्रीय प्रार्थना सभा में प्रार्थना करने वाले कई धार्मिक नेताओं के बीच एक हिंदू पुजारी भी होगा। ट्रंप के अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लिये जाने के एक दिन बाद शनिवार को प्रार्थना सभा का आयोजन होगा। प्रेसिडेंशियल इनॉगरेशन कमेटी ने गुरुवार को बताया कि मैरिलैंड के लनहम में श्री शिव विष्णु नाम के मशहूर मंदिर से नारायणचार्य एल दिगालाकोटा शनिवार को वाशिंगटन नेशनल कैथ्रेडल में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रार्थना सभा में प्रार्थना करेंगे। शायद ऐसा पहली बार है जब राष्ट्रीय प्रार्थना सभा में किसी हिंदू पुजारी को बुलाया गया है।

 

कमेटी ने बताया कि राष्ट्रपति के रूप में सभी अमेरिकियों के लिए ट्रंप की प्रतिबद्धता को सुनिश्चित करने के वास्ते सभा का आयोजन किया जा रहा है। अमेरिका में जार्ज वाशिंगटन के समय पहली बार राष्ट्रीय प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ था। वाशिंगटन नेशनल कैथ्रेडल में वर्ष 1933 से अब तक इस तरह की सात से अधिक प्रार्थना सभाओं का आयोजन हो चुका है। राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति सभा में शािमल होंगे और यहां स्तुति गीत और प्रार्थनाएं होंगी।

 

प्रमुख खबरें

New Year Eve Celebration 2026: घर बैठे नए साल 2026 का करें शानदार आगाज़, ये तरीके बना देंगे हर पल यादगार

साल 2025 में भारत ने चुनौतियों के बीच नए इतिहास रचे

सामने बैठे थे नेतन्याहू, अचानक ट्रंप करने लगे भारत की शिकायत, फिर...

Food Delivery Workers Strike | नए साल पर डिलीवरी ठप! Zomato- Swiggy के कर्मचारी हड़ताल पर बैठे, 10 मिनट की डिलीवरी बंद की मांग