दिल्ली के बलजीत नगर में हिंदू युवक की पीट-पीटकर हत्या, उफीज़ा, अदनान और अब्बास पर आरोप, इलाकों में लोगों ने किया प्रदर्शन

By अभिनय आकाश | Oct 16, 2022

दिल्ली के बलजीत नगर में दो गुटों में बवाल मचा है। मारपीट में एक युवक की मौत हो गई है जबकि कुछ लोग घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लड़ाई में मारे गए युवक की पहचान नितेश के तौर पर हुई है। पुलिस ने बताया कि तीन युवकों से हुई लड़ाई में नितेश की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद इलाके के लोगों में आक्रोश भड़क गया और सड़क जाम कर हंगामा किया गया। युवक की हत्या का आरोप मुस्लिम समुदाय के लड़कों पर लगा है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। मृतक के परिवार का आरोप है कि गाली देने को लेकर झगड़ा हुआ था। उसके बाद नितेश और उसके दोस्त आलोक की पिटाई की गई।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव: सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी दिल्ली तो राहुल गांधी बेल्लारी में करेंगे वोट

पुलिस ने क्या कहा?

डीसीपी श्वेता चौहान ने कहा कि नितेश और आलोक के ऊपर पहले से आपराधिक मामले हैं। इन लोगों ने दूसरे लड़कों को रोककर मारा है। यह दो पक्षों के बीच का मामला है और अब तक इसमें कोई सांप्रदायिक कारण सामने नहीं आया है। हमने उफीज़ा, अदनान और अब्बास की पहचान की है। वह फरार हैं। इनकी तलाश जारी है। दो गुटों में आपस में झगड़ा हुआ जिसमें आलोक, नितेश और मोंटी एक गुट में थे और दूसरे गुट में तीन और लोग थे। हमने डीडी एंट्री कर मामला आईपीसी की धारा 308 के तहत दर्ज़ किया था। नितेश की कल अस्पताल में मृत्यु हुई है। हमने अब इसमें हत्या का मामला दर्ज़ किया है। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली शराब नीति मामले में CBI ने पूछताछ के लिए भेजा समन, सिसोदिया बोले- सत्यमेव जयते

बीजेपी नेता और सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत उमराव ने ट्वीट करते हुए कहा कि दिल्ली के शादीपुर में बजरंग दल कार्यकर्ता नितेश की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है। कुछ दिनों पहले सुदंर नगरी में मनीष की हत्या का आरोप भी इसी समुदाय पर था। 


प्रमुख खबरें

Vaishno Devi College controversy: प्रदर्शनकारियों ने LG Manoj Sinha का पुतला जलाया, वापस जाओ के नारे

गरीबों के काम का अधिकार छीना! CWC की बैठक में Kharge बोले- MGNREGA पर मोदी सरकार के खिलाफ लड़ेंगे

जब बड़े-बड़े स्टार्स ने ठुकराई मूवी; तब 1 रुपये में सलमान खान ने की थी फिल्म , जानिए क्या था वो रोल!

किस बात पर इतना भड़क गए जिनपिंग? अमेरिका की 20 रक्षा कंपनियों पर ठोक दिया बैन