Hindustan Construction Company, मेघा इंजीनियरिंग को 3,681 की परियोजना मिली

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 14, 2023

विनिर्माण कंपनी हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (एचसीसी) को बुनियादी ढांचा क्षेत्र की कंपनी मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एमईआईएल) के साथ एक संयुक्त उद्यम में बुलेट ट्रेन स्टेशन के निर्माण के लिए 3,681 करोड़ रुपये की परियोजना मिली है। मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी गई। नेशनल हाई-स्पीड रेलवे कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) ने 508.17 किलोमीटर लंबी मुंबई-अहमदाबाद तीव्र गति रेल के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्टेशन के विनिर्माण के लिए यह अनुबंध दिया था।

एचसीसी ने एक बयान में कहा कि बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स बुलेट ट्रेन स्टेशन में छह प्लेटफॉर्म होंगे। प्रत्येक प्लेटफॉर्म लगभग 414 मीटर का होगा और यह 16-कोच वाली बुलेट ट्रेन के लिए पर्याप्त है। स्टेशन का मेट्रो और सड़क परिवहन से जुड़ाव रहेगा। यह स्टेशन मुंबई-अहमदाबाद तीव्र गति रेलवे गलियारा पर एकमात्र भूमिगत स्टेशन है। इसे जमीनी स्तर से लगभग 24 मीटर की गहराई पर बनाने की योजना है। स्टेशन कुल तीन मंजिलें का होगा।

प्रमुख खबरें

Delhi स्थित फार्मा कंपनी का मालिक Jammu में मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार

Ukraine में क्रेमलिन के सैन्य लक्ष्य हासिल कर लिए जाएंगे: Putin

Trump ने कर ली चीन की नींद उड़ाने वाली वेपन डील! ताइवान को 10 अरब डॉलर से ज्यादा के हथियार बेचेगा अमेरिका

कुत्तों पर SC की सख्त टिप्पणी, अगली सुनवाई में मानवता पर होगा सवाल