उत्तर कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल के दो आतंकवादी ढेर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 11, 2018

 श्रीनगर। सुरक्षा बलों ने शोधछात्र से आतंकी बने मनन बशीर वानी समेत हिजबुल मुजाहिद्दीन के दो आंतकवादियों को गुरुवार को उत्तर कश्मीर के सीमावर्ती जिले हंदवाड़ा में मुठभेड़ में मार गिराया। अधिकारियों ने बताया कि हंदवाड़ा के सतगुंड में अलसुबह मुठभेड़ शुरू हुई। यहां वानी (27) सहित दो अन्य आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता जानकारी मिली थी।

 

मुठभेड़ स्थल से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस और सुरक्षा बल जैसे वहां पहुंचे उन पर वहां मौजूद आतंकवादियों ने गोलियां चलाई। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई जो सुबह करीब 11 बजे तक चली। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने लगातार घोषणा कर आतंकवादियों से आत्मसमर्पण करने की अपील भी की।

 

अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे गोलीबारी रुक गई जिसके बाद पुलिस ने मुठभेड़ स्थल पर तलाशी अभियान शुरू किया लेकिन 15 मिनट बाद फिर से गोलीबारी शुरू होने के कारण तलाशी अभियान रोकना पड़ा। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में पीएचडी का छात्र वानी इस साल जनवरी में आतंकवादी संगठन में शामिल हुआ था।

प्रमुख खबरें

CISCE की 10वीं, 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित, लड़कियों ने मारी बाजी

T20 World Cup पर आतंकी खतरा, वेस्टइंडीज में हमले की धमकियों के पीछे पाकिस्तान का हाथ

Excise Policy Case: बीआरएस नेता के कविता को लगा झटका, राउज एवेन्यू कोर्ट ने जमानत देने से किया इनकार

भाजपा दुनिया की सबसे भ्रष्ट पार्टी : आप नेता Sanjay Singh