हॉलैंड में अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर भारत ने ‘गांधी मार्च’ निकाला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 01, 2018

द हेग। द हेग में आगामी अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित ‘‘गांधी मार्च’’ में रविवार को विभिन्न देशों के 20 से अधिक राजदूतों सहित करीब एक हजार लोगों ने हिस्सा लिया। भारतीय दूतावास ने बयान जारी कर बताया कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर भारत सरकार द्वारा भारत एवं विदेशों में शुरू किए जाने वाले समारोह से पूर्व इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। अहिंसा के लिए मार्च करने वाले पीस पैलेस में एकत्रित हुए।

यहीं पर अंतरराष्ट्रीय न्यायालय और स्थाई मध्यस्थता अदालत भी स्थित है। बयान में बताया कि द नीदरलैंड्स एसोसिएशन ऑफ मलयालीज (नानमा) ने चेंडा मेलम (केरल के ड्रम) और ओणम नर्तकों के साथ उपस्थित लोगों का मनोरंजन किया। बयान में बताया गया है कि नीदरलैंड में भारत के राजदूत वेणु राजामणि ने लोगों का स्वागत किया, इसके बाद भारत के आध्यात्मिक गुरु श्री एम. और द हेग की उपमहापौर कविता प्रभुदयाल ने संक्षिप्त भाषण दिया।

 

प्रमुख खबरें

पाक नेता कर रहे कांग्रेस के शहजादे को भारत का प्रधानमंत्री बनाने की दुआ : PM Modi

Asim Riaz को मिली नयी मेहबूबा! हिमांशी खुराना से ब्रेकअब के बाद Mystery Girl के साथ शेयर की रोमांटिक तस्वीर, फैंस हुए खुश

Prajwal Revanna case: राहुल गांधी ने कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया को लिखा पत्र, जानें क्या कहा

Healthy Diet: गर्मियों में सूर्य से नहीं बल्कि इन चीजों से भी मिलेगा विटामिन डी, डाइट में जरूर करें शामिल