कोरोना वायरस के कारण बॉलीवुड सहित हॉलीवुड की फिल्मों ने भी बदली अपनी रिलीज डेट

By रेनू तिवारी | Mar 13, 2020

कोरोना वायरस के कारण दुनिया इस समय खौफ में है। कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार अपने-अपने स्तर पर हर प्रयास कर रही है। भारत सरकार ने भी विदेशी यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है और स्कूल कॉलेज को भी 31 मार्च तक बंद कर दिया है। दिल्ली सरकार ने 31 मार्च तक सभी सिनेमाघरों को भी बंद कर दिया है ऐसे में कई फिल्मों की कमाई पर काफी असर पड़ा है। कैंसर के बाद एक्टर इरफान खान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम 13 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। 

इसे भी पढ़ें: काजोल ने शेयर की अपनी बेटी की बेहद खूबसूरत तस्वीर, आप भी देखें न्यासा का नया लुक

प्रतिबंध को देखते हुए बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की फिल्मों ने अपनी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है। अक्षय कुमार की मोस्ट अवेडिट फिल्म सूर्यवंशी भी 24 मार्च को रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना वायरस के कारण उसकी रिलीज डेट को टाल दिया है। अभी तक फैंस ये इंतजार कर रहे थे कि आखिर अब कब रिलीज होगी सुपर एक्शन फिल्म सूर्यवंशी। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी सूर्यवंशी की नई रिलीज डेट सामने नहीं आई है।

इसे भी पढ़ें: काजोल ने शेयर की अपनी बेटी की बेहद खूबसूरत तस्वीर, आप भी देखें न्यासा का नया लुक

इसके अलावा हॉलीवुड की फिल्मों ने भी अपनी रिलीज डेट को कोरोना वायरल के चलते आगे बढ़ा लिया है। एक्शन फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस 9' अब अगले वर्ष रिलीज होगी. पहले यह मूवी इसी साल 22 मई को रिलीज होने वाली थी। इसकी डेट बदलकर अब 2 अप्रेल, 2021 कर दी है।

 

जानें कैसी है इरफान खान की अंग्रेजी मीडियम

प्रमुख खबरें

Ginger and Garlic Soup: ठंड में बार-बार बीमार पड़ते हैं, घर पर बनाएं ये जादुई अदरक-लहसुन सूप, डायबिटीज और हार्ट के लिए भी वरदान

Dhurandhar रिलीज से पहले Yami Gautam का बड़ा बयान, फिल्मों के पेड प्रमोशन पर साधा निशाना, ऋतिक रोशन ने भी किया समर्थन

500 से ज़्यादा उड़ानें रद्द, प्रियंका चतुर्वेदी ने सरकार को घेरा: अगर यात्रियों का ध्यान नहीं तो मंत्रालय बंद करें

उम्मीद पोर्टल पर वक्फ संपत्ति पंजीकरण के लिए बड़ी राहत: किरेन रिजिजू ने दी तीन महीने की छूट