By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 14, 2017
लॉस एंजिलिस। बेयोंसे को 59वें ग्रैमी पुरस्कार का सबसे बड़ा हकदार बताते हुए हॉलीवुड गायिका एडेल ने अपनी एलबम ऑफ द ईयर ट्रॉफी मंच पर ही दो टुकड़ों में तोड़ दी। सम्मान ग्रहण करते हुये 28 वर्षीय गायिका ने बेयोंसे की तारीफ की और कहा वह इस पुरस्कार की वास्तविक हकदार हैं। बेयोंसे के एलबम ‘लेमोनेडे’ को भी पुरस्कार के इसी प्रविष्टि में नामित किया गया था।
एडेल ने कहा, ‘‘मैं यह पुरस्कार स्वीकार नहीं कर सकती। लेमोनेडे एलबम ऐतिहासिक है बेयोंसे। यह बहुत ऐतिहासिक और शानदार है.. हम इसकी तारीफ करते हैं। हम सभी कलाकार आप से प्यार करते हैं और आप हमारी रोशनी हो।’’ पीपुल्स मैगजीन की खबर के मुताबिक, ‘25’ की लेखिका ने बताया कि जब पर्दे के पीछे उन्होंने बेयोंसे के बजाय अपना नाम सुना ‘‘तो मेरे भीतर कुछ मर सा गया।’’ एडेल को रिकॉर्ड ऑफ द ईयर और सांग ऑफ द ईयर का भी ग्रैमी मिला है।