अहमदाबाद के अस्पताल में आग की घटना पर शाह ने जताया दुख, मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति व्यक्त की संवेदना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 06, 2020

नयी दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में आग लगने की घटना को ‘‘दुखद’’ बताते हुए इसमें मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। अहमदाबाद में नवरंगपुर इलाके के श्रेय अस्पताल के आईसीयू वार्ड में बृहस्पतिवार तड़के आग लग गई, जिसमें आठ मरीजों की मौत हो गई। यह कोविड-19 के मरीजों के उपचार के लिए चिह्नित अस्पताल है। मरने वालों में पांच पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं। शाह ने ट्वीट किया, ‘‘अहमदाबाद के एक अस्पताल में आग लगने की दुखद घटना में लोगों के मारे जाने से गहरा आघात पहुंचा है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं घटना से प्रभावित परिवारों के साथ हैं।’’ उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। 

इसे भी पढ़ें: अहमदाबाद अस्पताल में आग की घटना पर PM मोदी ने जताया दु:ख, CM रूपाणी ने तत्काल जांच के दिए आदेश

 

स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक अस्पताल में कोविड-19 के करीब 40 अन्य मरीजों को बचा लिया गया और उन्हें शहर के एक अन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना पर शोक व्यक्त किया और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से बात कर हालात का जायजा लिया। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार दिए जाने की घोषणा भी की गई है।

प्रमुख खबरें

Meghalaya: खासी जैंतिया पर्वतीय क्षेत्र में तूफान से कई मकान क्षतिग्रस्त, 400 से अधिक लोग प्रभावित

Kerala: एनआईटी परिसर में छात्र ने की आत्महत्या, पुलिस मामले के पड़ताल में जुटी

Panama के राष्ट्रपति चुनाव में अंतिम समय में उतारे गए प्रत्याशी Jose Raul Mulino जीत की ओर अग्रसर

Madhya Pradesh: जबलपुर में लुटेरों के हमले से महिला की मौत, पति घायल