गृह मंत्री अमित शाह दो सितंबर को कर्नाटक का दौरा करेंगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 01, 2021

बेंगलुरु। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बृहस्पतिवार को कर्नाटक का दौरा करेंगे और इस दौरान वह राज्य के दावणगेरे और हुबली में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दोपहर में हुबली हवाई अड्डा पहुंचने के बाद वह मुख्यमंत्री बसवराज एस बोम्मई के साथ हेलिकॉप्टर से दावणगेरे में जिला मुख्यालय जाएंगे। दावणगेरे में वह ‘गांधी भवन’ का उद्घाटन करेंगे और कोंडाज्जी बासप्पा संग्रहालय जाएंगे तथा वहां श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के औद्योगिक विकास के लिए वेब पोर्टल का शुभारंभ, निवेश को बढ़ावा मिलने की उम्मीद

बाद में वह दावणगेरे जिले के हरिहर तालुक के कोंडाज्जी में एक पुलिस पब्लिक स्कूल और दावणगेरे में जीएम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (जीएमआईटी) के केंद्रीय पुस्तकालय का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह हुबली लौटेंगे, जहां वह केंद्रीय कोयला, खान और संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी की सबसे बड़ी बेटी अर्पिता व के. एस ऋषिकेश के विवाह समारोह में शिरकत करेंगे।

प्रमुख खबरें

Uttar Pradesh के नोएडा में सीवर के गड्ढे में गिरी गाय, बाहर निकाला गया

क्रूज जहाज से मादक पदार्थ मिलने के मामले में उच्च न्यायालय ने एक आरोपी को जमानत दी

Prime Minister Modi 15 मई के बाद दिल्ली में चुनावी जनसभा कर सकते हैं

Lok Sabha Elections : दिल्ली निर्वाचन आयोग ने जांच के बाद 129 नामांकन पत्र खारिज किये