Winter Glow के लिए महंगे Products को कहें बाय-बाय! बादाम दूध से घर पर बनाएं ये मैजिकल क्रीम

By दिव्यांशी भदौरिया | Jan 05, 2026

सर्दियों के मौसम में चलने वाली सर्द हवाओं के कारण कई महिलाओं को चेहरे से जुड़ी त्वचा समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अगर आप भी चाहती हैं कि ठंड के मौसम में आपकी त्वचा नर्म, मुलायम और चमकदार बनी रहे, तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप घर पर ही बादाम के दूध से एक असरदार होममेड क्रीम बना सकती हैं। यह क्रीम त्वचा को गहराई से नमी देती है और ड्राईनेस को दूर करने में मदद करती है। ब्यूटी एक्सपर्ट के बताए गए आसान तरीके से इस क्रीम को बनाकर आप अपनी स्किन को सर्दियों में खास देखभाल दे सकती हैं।

चेहरे के लिए बादाम दूध

यदि आप सर्दी के मौसम में रूखी और बेजान स्किन से छुटकारा पाना चाहती हैं, तो आपको इसके लिए महंगे प्रोडक्ट की कोई जरुरत नहीं है। अब आप घर पर ही इस होममेड क्रीम को आसानी से बना सकती हैं। आप बादाम के दूध से स्पेशल होममेड फेस क्रीम तैयार कर सकती हैं।

बादाम दूध से क्रीम बनाने के लिए सामग्री

  - बादाम का दूध

 - विटामिनकैप्सूल

  - केसर की पत्ती

  - ताजा एलोवेरा जेल

बादाम दूध से क्रीम कैसे बनाएं?

- सबसे पहले आप एक साफ कटोरी में ताजा एलोवेरा जेल निकाल लें।

- अब इस जेल में थोड़ा बादाम का दूध और विटामिनकैप्सूल मिक्स करें और इसे अच्छे से फेंट ले।

- इसमें ऊपर से थोड़ा गुलाब जल मिलाएं और इस मिश्रण को अच्छे से फेंटें, जब तक यह गाढ़ा ना हो जाए।

- जब आपकी क्रीम गाढ़ा हो जाए, तो इसे किसी भी एयर टाइट डिब्बी में भरकर थोड़ी देर के लिए फ्रिज में रख दें।

- आपकी बादाम दूध की क्रीम तैयार है, इसका इस्तेमाल करने से स्किन सॉफ्ट बनीं रहेगी।

- इस क्रीम को आप न केवल चेहरे पर बल्कि गर्दन और हाथों पर भी लगा सकती हैं।

- यह आपकी स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद मानी जाती है, इसको यूज आप सर्दियों में कर सकती हैं।

- क्रीम लगाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरुर करें, इसके बाद ही इसका इस्तेमाल करें।

प्रमुख खबरें

Delhi में गुरुओं के अपमान पर सियासत गर्म, BJP बोली- Atishi की सदस्यता रद्द हो, Kejriwal माफी मांगें

निकम्मे गृह मंत्री...ED ने कहां मारा छापा? अमित शाह पर बुरी तरह भड़क गईं ममता बनर्जी

Pratik Jain कौन हैं? ED रेड के बाद उनके घर क्यों पहुंची ममता बनर्जी

जस्टिस वर्मा पर लोकसभा से बनेगी कमेटी? महाभियोग पर LS स्पीकर के फैसले को चुनौती वाली याचिका पर फैसला सुरक्षित