किचन में मौजूद चीज़ों से बना हेयर मास्क बेजान बालों में लाएगा नई जान

By कंचन सिंह | Sep 15, 2020

आज के समय में शायद ही कोई ऐसी महिला होगी जिसे बालों से जुड़ी कोई समस्या न हो। हेयरफॉल से लेकर डैंड्रफ, दोमुंहे, रुखे बाल अधिकांश महिलाओं की परेशानी का सबब है। इनसे निपटने के लिए वह कई महंगे, शैंपू, कंडिशनर और सीरम का इस्तेमाल करती हैं, मगर नतीजा सिफर ही रहता है। यदि आप भी रूखे और बेजान बालों से परेशान हैं तो इंटरनेट पर हेयर कंडिशनर तलाशने की बजाय घर में मौजूद चीज़ों से ही बनाइए हेयर मास्क और अपने बालों को बनाइए स्वस्थ, घना, मुलायम और चमकदार।

इसे भी पढ़ें: नारियल तेल को स्किन केयर रूटीन में शामिल करने से पहले जान लें यह बातें

बनाना एलोवरा मास्क

यदि केला ज़्यादा पक गया है और आप उसे फेंकने जा रही हैं तो उसे फंकने की बजाय इससे हेयर मास्क बना लीजिए। एक केले में थोड़ा सा एलोवेरा (ताजा एलोवेरा जेल) और 1 टेबलस्पून दही डालकर मिक्सर में बारीक पेस्ट बना लें। इसमें थोड़ा सा नारियल/ऑलिव ऑयल डालकर अच्छी तरह मिक्स करें और स्कैल्प व बालों पर लगाकर कम से कम आधे घंटे रहने दें। इसके बाद आप चाहें तो सिर्फ ठंडे पानी या माइल्ड शैंपू से बाल धो सकती हैं। यह आपके बेजान बालों में नई जान डाल देगा।


बेसन हेयर पैक 

बेसन का इस्तेमाल आप चेहरे पर तो करती ही हैं, अब बालों पर भी इसे लगाकर देखिए। इसे बनाने के लिए तीन टेबलस्पून काले चने को रातभर भिगोकर रखें और सुबह मिक्सर में इसका पेस्ट बना लें। पानी की बजाय इसमें एक कप दही डालकर पेस्ट बनाएं। अब इसमें एक अंडा और एक चम्मच नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिलाएं। इस पैक को स्कैल्प और बालों पर लगाकर आधे घंटे रहने दें। फिर माइल्ड शैंपू से बाल धो लें।


पोटैटो हेयर मास्क 

आलू न सिर्फ हर किचन की ज़रूरत है, बल्कि यह स्किन केयर और हेयर केयर रूटीन का भी अहम हिस्सा है। बालों में आलू लगाने से हेयरफॉल की समस्या कम होती है। पोटैटो हेयर मास्क बनाने के लिए एक बड़े आलू को छीलकर कद्दूकस कर लें और निचोड़कर उसका रस निकालें। इस रस में 2 टेबलस्पून एलोवेरा जेल डालकर अच्छी तरह मिलाएं। फिर इससे स्कैल्प की मालिश करें और दो घंटे बाद बाल धो लें।

इसे भी पढ़ें: उलझे हुए बालों को बिना परेशानी के सुलझाने के लिए अपनाएं यह आसान टिप्स

हिना और ब्लैक टी हेयर पैक 

हिना यानी मेंहदी का इस्तेमाल बहुत सी महिलाएं करती हैं और यह लगभग हर घर में होता है, लेकिन क्या आपको पता है इसे चाय के पानी में मिलाकर लगाने से बालों की कई समस्याएं दूर होती है और बाल मज़बूत और चमकदार बनते हैं। यह पैक बनाने के लए मेहंदी को रातभर चाय के पानी में भिगोकर रखं। सुबह इसमें एक अंडा, 3-4 चम्मच दही, नींबू का रस और एक टेबलस्पून नारियल तेल या ऑलिव ऑयल मिक्स करें। फिर इसे लगाकर दो घंटे रहने दें। इसके बाद ठंडे पानी से बाल धो लें। आप चाहें तो माइल्ड शैंपू लगा सकती हैं।


मेथी हेयर मास्क 

मेथी बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। यह बालों को मज़बूत बनाती है। इस मास्क को बनाने के लिए मेथी के थोड़े से बीज को रातभर पानी में भिगोकर रखें और सुबह इसका पेस्ट बना लें। ध्यान रहे इसे बिल्कुल बारीक पीसें। अब पेस्ट को बालों और स्कैल्प पर लगाएं और करीब आधे घंटे बाल माइल्ड शैंपू से बाल धो लें। आप चाहें तो सिर्फ पानी से भी बाल धो सकती हैं।


- कंचन सिंह

प्रमुख खबरें

Madhya Pradesh के जबलपुर में पानी ले जा रही ट्रैक्टर ट्राली पलटने से पांच नाबालिगों की मौत

मैं अपने भाई की मानसिक स्थिति को लेकर चिंतित हूं , Jagan Mohan Reddy पर तंज कसते हुए बोलीं वाईएस शर्मिला

उत्तर पूर्वी दिल्ली से कन्हैया कुमार ने दाखिल किया नामांकन, AAP नेता भी रहे साथ, मनोज तिवारी से है मुकाबला

कसाब को सजा करवाई इसलिए मुझे देशद्रोही बता रहे? Congress नेता Vijay Namdevrao के दावे पर उज्जवल निकम ने किया पलटवार