उलझे हुए बालों को बिना परेशानी के सुलझाने के लिए अपनाएं यह आसान टिप्स

 tangled hair
मिताली जैन । Sep 4 2020 10:03AM

बालों में अगर रूखापन होता है तो इससे बाल डल नजर आते हैं और अधिक उलझते हैं। इतना ही नहीं, इस समय उलझे हुए बालों को सुलझाना एक जंग जीतने के समान होता है। अगर आपने कभी ध्यान दिया हो तो रूखे बालों को कॉम्ब करने में अधिक परेशानी होती है।

क्या हर सुबह जब आप  उठती हैं तो आपके बाल उलझे हुए होते है? क्या हर दिन आपको अपने बालों को सुलझाने में काफी वक्त लगता है? क्या बाल सुलझाते हुए आपको काफी दर्द होता है और वह टूटते भी हैं? क्या आपके बाल बार−बार उलझ जाते हैं और फिर उन्हें देखकर आपको गुस्सा आता है? क्या बालों के उलझने के बाद आप उन्हें सुलझाने से कतराती हैं? अगर इन सभी सवालों के जवाब हां है तो इसका अर्थ है कि अब आपको अपने हेयर कॉम्बिग के तरीके को बदलने की जरूरत है। साथ ही यह संकेत है कि आप अपने बालों की सही तरह से केयर नहीं कर रही हैं और बालों की सही केयर ना हो पाने के कारण ही वह अधिक उलझ रहे हैं। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें अपनाने के बाद आप अपने उलझे हुए बालों की समस्या को दूर करने में मदद मिलेगी−

इसे भी पढ़ें: ऐसे बनाएं घर पर एलोवेरा तेल, बाल होंगे तेजी से लंबे और घने!

बालों को करें मॉइश्चराइज

बालों में अगर रूखापन होता है तो इससे बाल डल नजर आते हैं और अधिक उलझते हैं। इतना ही नहीं, इस समय उलझे हुए बालों को सुलझाना एक जंग जीतने के समान होता है। अगर आपने कभी ध्यान दिया हो तो रूखे बालों को कॉम्ब करने में अधिक परेशानी होती है, जबकि ऑयलिंग करने के बाद बाल सुलझाना अधिक आसान हो जाता है। हेयर एक्सपर्ट कहते हैं कि आपको अपने बालों को हर समय मॉइश्चराइज करना चाहिए। इसके लिए आप हर बार वॉश के बाद बालों को मॉइश्चराइज करें और सप्ताह में कम से कम एक या दो बार हॉट ऑयलिंग करें।

अपने बालों को नियमित रूप से ट्रिम करें

हेयर स्टाइलिस्ट बताते हैं कि स्प्लिट−एंड्स उलझे हुए बालों का एक प्रमुख कारण हो सकता है। यह न केवल आपके बालों को नुकसान पहुंचाता है बल्कि इसे बढ़ने से भी रोकता है। सुनिश्चित करें कि आप इन सूखे सिरों को नियमित रूप से ट्रिम करती रहें।

इसे भी पढ़ें: मानसून में कुछ इस तरह रखें अपने बालों का ख्याल

जरूर बांधें बाल

क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि आपके बाल सबसे ज्यादा उलझे हुए कब होते हैं? जब आप सुबह सोकर उठती हैं। इसलिए इस समस्या से बचने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप रात को सोने से पहले बाल बांधकर सोएं। हेयरस्टाइलिस्ट कहते हैं कि आप एक या दो चोटी बनाने के अलावा लो पोनीटेल भी बना सकती हैं। हालांकि आपका हेयर स्टाइल ऐसा हो, जिसमें सोते हुए आपको कोई परेशानी ना हो और ना ही कोई हेयर पिन चुभे।

मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़