देश में होंडा अमेज की बिक्री का आंकड़ा चार लाख के पार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 13, 2020

नयी दिल्ली। होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) की कॉम्पैक्ट सेडान अमेज की घरेलू बाजार में बिक्री का आंकड़ा चार लाख इकाई को पार कर गया है। जापान की वाहन कंपनी ने 2013 में यह मॉडल भारतीय बाजार में उतारा था। अब इस मॉडल का दूसरा संस्करण उतारा गया गया है। एचसीआईएल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं निदेशक (बिक्री एवं विपणन) राजेश गोयल ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा, ‘‘होंडा अमेज एचसीआईएल के लिए एक सफल मॉडल है। यह हमारे कारोबार का प्रमुख स्तंभ है। अपने उपभोक्ताओं के प्यार और डीलर भागीदारों के सहयोग की वजह से हम यह उपलब्धि हासिल कर पाए हैं।’’ गोयल ने कहा कि यह सेडान उपभोक्ताओं की उम्मीदों को पूरा करती है। इस उपलब्धि से पता चलता है कि हम भारतीय ग्राहकों के साथ सही तालमेल बैठा पाए हैं। 

प्रमुख खबरें

परिवारों की शुद्ध बचत तीन साल में नौ लाख करोड़ रुपये घटीः सरकारी आंकड़ा

देश के आठ प्रमुख शहरों में 2023 में खाली पड़े shopping mall की संख्या बढ़कर 64 हुई: Report

Kiren Rijiju ने Rahul Gandhi को लिया आड़े हाथ, पूछा China और Pakistan से इतना प्रेम क्यों है?

Uttar Pradesh: पाकिस्तान का समर्थन करने वालों CM Yogi ने चेताया, बोले- वैसा ही हाल करेंगे जैसा कि...