सात महीने में 20 लाख से अधिक होंडा एक्टिवा स्कूटर बिके

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 23, 2017

नयी दिल्ली। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने कहा कि उसने मौजूदा वित्त वर्ष के पहले सात महीने में ही 20 लाख से अधिक एक्टिवा स्कूटर बेचे हैं। एचएमएसआई ने एक बयान में कहा है कि अप्रैल से अक्तूबर 2017 के दौरान उसने 20,40,134 एक्टिवा ब्रांड स्कूटर बेचे हैं। उल्लेखनीय है कि एक्टिवा कंपनी का स्कूटर माडल है जिसे उसने 2001 में पेश किया।

कंपनी का कहना है कि पहले 20 लाख एक्टिवा बिकने में सात साल लगे और 2008 में उसने यह उपलब्धि हासिल की। एचएमएसआई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बिक्री यदुविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा कि एक्टिवा देश में सबसे अधिक बिकने वाला दुपहिया माडल बना हुआ है। उन्होंने कहा कि स्कूटर संस्कृति अब अर्ध शहरी व ग्रामीण इलाकों में पहुंच रही है और होंडा को उम्मीद है कि वहां भी एक्टिवा अग्रणी रहेगी।

प्रमुख खबरें

Paush Amavasya 2025: इस साल की आखिरी अमावस्या कब है? जानें तिथि, महत्व और पूजा-विधि

अब जीरो टैक्स पर बिकेगा भारत का सामान, Oman के बिजनेस फोरम से मोदी ने किया CEPA पर गजब का ऐलान

BJP का मिशन Bengal! 29 और 30 दिसंबर को राज्य का दौरा करेंगे अमित शाह

RSS का शताब्दी वर्ष कार्यक्रम, मोहन भगवत सिलीगुड़ी में युवा सम्मेलन को करेंगे संबोधित