ईमानदार करदाताओं के साथ इज्जत से पेश आएंः सीबीडीटी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 11, 2017

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने अपने अधिकारियों को काम काज में उत्तरदायित्व और शुचिता का भाव बढ़ाने का आह्वान करते हुए ईमानदार और नियमों पर चलने वाले करदाताओं के साथ पूरे सम्मान और शिष्टाचार का व्यवहार करने का निर्देश किया है। सीबीडीटी के चेयरमैन सुशील चंद्रा ने अधिकारियों को लिखे पत्र में उन्हें इन सिद्धान्तों पर टिके रहने और यह सुनिश्चित करने को कहा है कि कहीं कोई भटकाव होने पर उसे पूरी तत्परता से ठीक किया जाए।

 

चंद्रा ने कहा, ‘‘मैं चाहूंगा कि विभाग के सभी अधिकारी राजस्व, जवाबदेरी, शुचिता, सूचना एवं डिजिटलीकरण (रैपिड) के रास्ते को सुनिश्चित करें, जैसा प्रधानमंत्री चाहते हैं और वित्त मंत्री भी इस पर जोर दे रहे हैं।’’ उन्होंने पत्र में कहा, ‘राजस्व संग्रहण के रास्ते पर हमें आगे बढ़ते हुए हम वित्त मंत्री द्वारा दिए गए आश्वासन पर ध्यान रखना चाहिए कि सभी ईमानदार और कर अनुपालन वाले करदाताओं का सम्मान किया जाए और उनसे विनम्रता बरती जाए।’’ चंद्रा ने कहा कि इन निर्देशों तथा सिद्धान्तों का पालन करने से निश्चित रूप से आयकर विभाग की छवि लोगों के मन में सुधरेगी।

 

प्रमुख खबरें

Banda में अज्ञात हमलावरों ने किसान को गोली मारी, हालत नाजुक

Delhi High Court ने Mahua Moitra के खिलाफ लोकपाल के आदेश को रद्द किया

Kanpur के जौहरी ने छोटे बेटे को मारा, बड़े को घायल किया, फिर आत्महत्या कर ली

Health Tips: 6 घंटे से कम नींद लेने पर हो जाना चाहिए अलर्ट, शरीर में शुरू हो जाती है गंभीर हलचल