हॉस्पिटल ने नहीं दी व्हीलचेअर, बीमार पिता को खींचकर ले गया बेटा, बीजेपी ने स्टालिन सरकार पर साधा निशाना

By अभिनय आकाश | Sep 11, 2025

तमिलनाडु भाजपा प्रमुख नैनार नागेंद्रन ने गुरुवार को स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति को लेकर राज्य सरकार की आलोचना की। कोयंबटूर सरकारी जनरल अस्पताल से एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक बेटा अपने बीमार पिता को फर्श पर घसीटता हुआ दिखाई दे रहा है क्योंकि दो घंटे इंतजार के बाद भी व्हीलचेयर उपलब्ध नहीं कराई गई। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए, नागेंद्रन ने इस घटना को दिल दहला देने वाला" बताया और राज्य के मज़बूत स्वास्थ्य व्यवस्था के दावों पर सवाल उठाए। 

इसे भी पढ़ें: Vanakkam Poorvottar: पिता-पुत्र Ramadoss बनाम Anbumani की लड़ाई से Tamil Nadu की राजनीति में आया नया मोड़

उन्होंने स्टालिन सरकार से पूछा बिना सड़क सुविधा वाले पहाड़ी इलाकों में कपड़े के स्ट्रेचर पर मरीज़ों को ले जाने से लेकर मल्टी-स्पेशलिटी अस्पतालों में मरीज़ों को घसीटने तक, क्या लोगों को चिकित्सा सेवा के लिए परेशान करना ही 'विश्व-प्रसिद्ध स्वास्थ्य सेवा ढाँचा' है। नागेंद्रन ने सरकार पर ज़रूरी सेवाओं की बजाय प्रचार को तरजीह देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "कम से कम सरकार का कार्यकाल खत्म होने के कगार पर, दिखावटी खोखले विज्ञापनों को दरकिनार कर बुनियादी चिकित्सा सुविधाओं में सुधार किया जाना चाहिए। 


प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी