नंबन नहीं किया है Save तो परेशान होने की जरूरत नहीं, ऐसे कर सकते हैं व्हाट्सएप पर मैसेज

By टीम प्रभासाक्षी | Dec 06, 2021

इस समय दुनिया के ज्यादातर आबादी चैटिंग के लिए व्हाट्सएप का उपयोग करती है। जाहिर है आप भी इस ऐप का उपयोग करते होंगे। आपने कई बार अनजान व्यक्ति को मैसेज करने के लिए ना चाहते हुए भी पहले उसका व्हाट्सएप नंबर सेव किया होगा। उसके बाद ही आपने उसे व्हाट्सएप पर मैसेज भेजा होगा। आज हम आपको ऐसी खबर बताने जा रहे हैं जिसके बाद अगर आपको किसी को मैसेज भेजना है, तो उसका व्हाट्सएप नंबर, या कांटेक्ट सेव करने की आपको जरूरत नहीं पड़ेगी। आइए उन तरीकों के बारे में जानते हैं जिसके जरिए आप बिना नंबर सेव किए भी किसी को मैसेज भेज सकते हैं।


एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स बिना नंबर सेव किए हुए भेजें व्हाट्सएप पर मैसेज

 इसके लिए एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स को अपने फोन में वेब ब्राउजर ओपन करना होगा

http://api.whatsapp.com को कॉपी करके इस लिंक को एड्रेस बार में सेव करें।

 इसके बाद आपके फोन के स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा जिसमें हरे रंग का मैसेज बटन होगा।

 उस बटन पर क्लिक करते ही आप व्हाट्सएप पर पहुंच जाएंगे, और यहां से आप उस कांटेक्ट को मैसेज भेज पाएंगे जिसको आपने सेव नहीं किया है।


बिना नंबर सेव किए व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने का एक तरीका और भी है। जिसके जरिये आप मैसेज भेज सकते हैं।

  • जिस नंबर से आपको कॉल आया है, तू रिसेट कॉल पर जाकर आई बटन पर टैप करें।
  • इसके बाद वीडियो कॉल ऑप्शन पर टैप करके व्हाट्सएप को चुने।
  • व्हाट्सएप वीडियो कॉल लगाने के बाद तुरंत काट दें
  • फिर व्हाट्सएप पर जाकर राइट में स्थित आई बटन पर टाइप करके मैसेज आइकन पर क्लिक करें।
  • इससे आप बिना नंबर सेव किए हुए भी उस कांटेक्ट नंबर को मैसेज भेज सकते हैं। 

प्रमुख खबरें

Himanta Biswa Sarma की हुंकार, बोले- मथुरा और वाराणसी में मंदिर बनाने के लिए BJP को चाहिए 400 सीटें

Kangana Ranaut ने 91 करोड़ की संपत्ति की घोषणा की, लोकसभा चुनाव के लिए मंडी से नामांकन दाखिल किया

Bihar: तेजस्वी का तंज, बोले- नौजवानों का शादी ही नहीं होने दे रहे PM Modi, नौकरी मिलता तभी ना मंगलसूत्र पहनाता

Vvs Laxman नहीं बल्कि स्टीफन फ्लेमिंग बनेंगे भारतीय टीम के हेड कोच! BCCI और CSK के दिग्गज के बीच हुई बात- रिपोर्ट