जानिए आधार कार्ड में कितनी बार ही बदल सकते हैं नाम, जन्‍मतिथि और एड्रेस

By विंध्यवासिनी सिंह | Mar 02, 2024

आधार कार्ड आज के समय में भारतीय नागरिकों के जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुका है। चाहे आपको बैंकिंग करनी हो, चाहे किसी सरकारी योजना से लाभ उठाना हो, बिना आधार कार्ड के आप ऐसा नहीं कर सकते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आपका नाम आधार कार्ड में गलत होता है और ऐसे समय आप परेशान हो उठते हैं। आखिर करें तो करें क्या?


कुछ ऐसी हालत हो जाती है कि आप बेबस हो जाते हैं, तो हम आपको बताना चाहेंगे कि ऐसे वक्त में आपको बिल्कुल भी नहीं घबराना चाहिए, क्योंकि आधार कार्ड में आप अपना नाम बदल सकते हैं, चाहे आपके नाम में कोई स्पेलिंग गलती हो या फिर शादी के बाद अपना सरनेम बदलना हो। आपको यह सुविधा बेहद आसानी से उपलब्ध है। 

इसे भी पढ़ें: CCTV की जरुरत पूरा करेगा आपका स्मार्टफोन, जानिए क्या करना होगा आपको

चूंकि आधार कार्ड बाकी कागजातों से अलग होता है, क्योंकि इसमें भारतीय नागरिकों की बायोमैट्रिक इनफॉरमेशन होती है और इसलिए यह हर किसी के लिए कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है। इसीलिए अगर आपके आधार कार्ड में कोई गलत इनफार्मेशन है तो आप चेक करके उसे तत्काल सही कर लें, क्योंकि इस प्रक्रिया में आगे आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। 


सबसे पहले तो आप यह बात जान लीजिए कि आप आधार कार्ड में दो बार अपना नाम बदल सकते हैं। यह प्रक्रिया ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से किया जा सकता है, लेकिन यह सिर्फ दो बार कर सकते हैं। इसके अलावा कई बार जेंडर भी मनुष्य गलत तरीके से लिख देता है, ऐसी स्थिति में जेंडर भी आप एक बार चेंज कर सकते हैं। 


जन्मतिथि को लेकर भी आपको सावधान रहना चाहिए, क्योंकि जन्मतिथि भी बदलने का आपको सिर्फ एक ही मौका मिलता है। इसके बाद आप इसमें किसी तरह का बदलाव नहीं कर सकते हैं। 


हालांकि आप अपना एड्रेस, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, फोटो और फिंगरप्रिंट आदि कभी भी बदल सकते हैं। यहां तक कि रेटिना स्कैन को भी आप कई बार अपडेट कर सकते हैं। 


- विंध्यवासिनी सिंह

प्रमुख खबरें

New Zealand की आसान जीत, जैकब डफी ने झटके पांच विकेट और वेस्टइंडीज पर दबदबा

Vinesh Phogat की दमदार वापसी, 18 माह बाद कुश्ती में लौटेंगी, लॉस एंजेलिस 2028 की करेंगी तैयारी

Lionel Messi India Tour 2025: मेसी का भारत दौरा शुरू, चैरिटी शो और 7v7 मैच में लेंगे हिस्सा

IndiGo Flight Crisis: डीजीसीए ने सीईओ को तलब किया, जांच और मुआवज़े पर सवाल तेज