CCTV की जरुरत पूरा करेगा आपका स्मार्टफोन, जानिए क्या करना होगा आपको

Smartphones CCTV camera
Creative Commons licenses

यह बात हम सबको पता है कि सीसीटीवी आज के समय में सुरक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण हो चुका है। चाहे वह आपके घर की बात हो या फिर आपकी फैक्ट्री की बात हो, अगर कोई भी घटना- दुर्घटना होती है तो आप सबसे पहले सीसीटीवी चेक करते हैं।

स्मार्टफोन आज के समय में हर एक के जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुका है। सच बात तो यह है कि यह सिर्फ बात करने के ही काम में नहीं आता है, बल्कि फोटो खींचने से लेकर वीडियो बनाने और ऑफिस के काम तक करने में यह इस्तेमाल होने लगा है। कहने को यह बस स्मार्टफोन है लेकिन यह काम किसी कंप्यूटर से अधिक करता है। अब इसी कड़ी में आपको हम बताने जा रहे हैं कि आखिर किस तरह से आप अपने स्मार्टफोन को सीसीटीवी यानी क्लोज सर्किट टेलीविजन के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। 

यह बात हम सबको पता है कि सीसीटीवी आज के समय में सुरक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण हो चुका है। चाहे वह आपके घर की बात हो या फिर आपकी फैक्ट्री की बात हो, अगर कोई भी घटना- दुर्घटना होती है तो आप सबसे पहले सीसीटीवी चेक करते हैं। अब सीसीटीवी मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए आपके स्मार्टफोन से कनेक्ट रहता है।

इसे भी पढ़ें: आपको लगता है साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो गए हैं? तो जल्दी कॉल करें ये नंबर

हालांकि अगर कोई घटना होती है तो सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग देखने में काफी समय लग जाता है। ऐसी स्थिति में आप अपने मोबाइल से ही ऑनलाइन सीसीटीवी कैमरे द्वारा रिकॉर्ड होने वाली एक-एक एक्टिविटी को चेक कर सकते हैं। 

इसके साथ-साथ अपने पुराने स्मार्टफोन को भी एक सर्विलांस सिस्टम की तरह उपयोग में ला सकते हैं। वास्तव में देखा जाए तो नई टेक्नोलॉजी वाले सीसीटीवी कैमरे किसी वर्चुअल सिक्योरिटी गार्ड के रूप में आपके द्वारा काम में लिए जा सकते हैं। कुछ-कुछ तो 360 डिग्री व्यू दिखलाते हैं साथ में इसमें AI बेस्ड मोशन और साउंड डिटेक्शन सिस्टम भी होता है। 

इसके और फीचर की बात की जाए तो इसमें कलर नाइट विजन साथ ही सर्विलांस सिस्टम द्वारा फैमिली मेंबर से बात करने की सुविधा तक मौजूद होती है। खास बात यह है कि कमरे में यह तमाम सिक्योरिटी इनबिल्ट होती है अर्थात वाईफाई अगर बंद भी हो जाए तो उसे ड्यूरेशन की वीडियो रिकॉर्ड हो जाती है।

हालांकि देखा जाए तो लॉन्ग टर्म स्टोरेज के लिए आपको केवल टीवी की तरह सब्सक्रिप्शन लेना पड़ सकता है और इस फील्ड में टाटा प्ले सिक्योर, एयरटेल एक्स सेफ जैसी तमाम कंपनियां मैदान में हैं। अगर आप इन महंगे सर्विलांस कैमरे को नहीं रख सकते तो पुराने स्मार्टफोन को ही सीसीटीवी बना सकते हैं आईए देखते हैं। 

इसके लिए आपको दो स्मार्टफोन की आवश्यकता पड़ती है, एक पुराना और एक वह स्मार्टफोन जो आप अभी इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके लिए आपको सीसीटीवी होम कैमरा ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा। अलफ्रेड DIY सीसीटीवी होम कैमरा आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

दोनों मोबाइल फोन में आपको यह एप्लीकेशन डाउनलोड करना पड़ेगा उसके बाद इंट्रोडक्शन पूरा करके स्टार्ट पर आपको क्लिक करना होगा फिर व्यूअर सेलेक्ट करके नेक्स्ट दबाया और आप यहां पर अपने गूगल अकाउंट या ईमेल आईडी से साइन इन कीजिए। ध्यान रखिए या प्रक्रिया आपको दोनों फोन में पूरा करना पड़ेगा। 

हालांकि पुराने फोन में व्यूअर की जगह कमरे पर आपको टैप करना पड़ेगा। अब आपका स्मार्टफोन सीसीटीवी बनकर तैयार है। अब सेटिंग्स में जाकर मोशन सेंसर ऑडियो रिकॉर्डिंग ऑन कर दीजिए। अगर कुछ संदिग्ध नजर आता है तो सेटिंग्स में नोटिफिकेशन ON कर दीजिए, ताकि आपको नोटिफिकेशन मिलता रहे। 

इसी प्रकार ऐसी जगह पर आप सीसीटीवी बने फोन को रखिए जहां से पूरा कमरा दिखे। 

ध्यान रखिए आपका फोन वाईफाई से बेहतर ढंग से कनेक्ट होना चाहिए इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग होने की वजह से बैटरी बहुत तेजी से खत्म होती है तो इसे ठीक से आप चार्जिंग अवश्य करें। 

- विंध्यवासिनी सिंह

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़