By दिव्यांशी भदौरिया | Jan 13, 2026
मेकअप करना हर किसी महिला को काफी पसंद है। सजना-संवरना लड़कियों की पहली पसंद होती है। अधिकत्तर महिलाएं अपने चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए काफी प्रयास करती है। कुछ महिलाएं घरेलू नुस्खे आजमाती हैं, तो वहीं कुछ महिलाएं मेकअप कर अपने चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाती हैं। यदिआप भी मेकअप के दौरान अपनी आंखों को खूबसूरत बनाने के लिए आइलाइनर का प्रयोग करती हैं, लेकिन लाइनर फैल जाता है, तो यह लेख आपके लिए हैं। लाइनर लगाते समय आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है। इस लेख में हम आपको ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जो आपकी काफी मदद करेंगे।
लाइनर लगाने का आसान तरीका
अधिकतर महिलाएं अपने चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए मेकअप का इस्तेमाल करती हैं। ऐसे में अगर आप भी मेकअप के दौरान आंखों को खूबसूरत बनाने के लिए आइलाइनर लगाती हैं और वह फैल जाता है, तो परेशान न हो। इन टिप्स का प्रयोग जरुर करें।
आईलाइनर पेंसिल से बनाएं आउटलाइन
आईलाइनर लगाते समय अपनी कोहनी को टेबल या किसी मजबूत सतह पर टिकाकर रखें। इससे हाथ स्थिर रहेगा और लाइन साफ बनेगी। साथ ही, लिक्विड आईलाइनर सीधे लगाने के बजाय पहले आईलाइनर पेंसिल से हल्की आउटलाइन बना लें। इसके बाद लिक्विड लाइनर लगाएं। इस तरीके से आईलाइनर फैलता नहीं है और आंखें ज्यादा सुंदर व आकर्षक दिखती हैं।
आईलाइनर से छोटे-छोटे डॉट्स लगाएं
इन सभी टिप्स के अलावा आप एक और टिप आजमा सकती हैं। आप डॉट- टू- डॉट मेथड भी लाइनर लगाने के लिए बेस्ट तरीका है। इसके लिए आपको पलकों के ऊपर आईलाइनर से छोटे-छोटे डॉट्स लगाने हैं, ध्यान रहे डॉट्स ज्यादा बड़े ना हो, नहीं तो इससे लाइनर बिगड़ सकता है। छोटी बिंदु लगाने के बाद आप इन डॉट्स को आपस में मिलाते हुए आगे लाइन की तरह खींचें। इस तरह से भी आपका परफेक्ट लाइनर लग जाएगा। इस तरीके से आप लाइनर लगा सकती हैं।