फैशन में है रूचि तो इसमें बनाएं अपना कॅरियर, संभावनाएँ हैं अपार

By प्रिया मिश्रा | Oct 28, 2021

आज के समय में फैशन डिजाइनिंग एक क्रिएटिव और सबसे ज़्यादा लोकप्रिय कॅरियर में से एक है। यह कॅरियर विशेष रूप से उन लोगों के लिए है जो फैशन ट्रेंड्स, स्केच डिजाइनों और कुछ ना कुछ नया और क्रिएटिव काम करना पसंद करते हैं। फैशन डिज़ाइनर का कोर्स एक क्रिएटिव कोर्स होता है। हर कोर्स ही तरह इस कोर्स में भी डिप्लोमा और डिग्री मिलती है। फैशन डिज़ाइनर के कोर्स में डिप्लोमा और डिग्री दोनों ही की जाती है।

इसे भी पढ़ें: क्रिकेट में कॅरियर बनाना चाहते हैं तो ऐसे करें तैयारी, ध्यान में रखें ये जरूरी बातें

योग्यता  

फैशन डिजाइनिंग कोर्स में एडमिशन लेने के लिए 12वीं में 50% अंक होने चाहिए | 

कई कॉलेज फैशन डिजाइनिंग कोर्स में दाखिले के लिए एंट्रेंस टेस्ट आयोजित करते हैं. इस टेस्ट के अंक से आपको सेलेक्ट किया जाएगा। 

फैशन डिजाइनर बनने के लिए आप बी.डिजाइन, बीए (ऑनर्स) फैशन डिजाइन, फैशन डिजाइन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा, फैशन एंड लाइफ स्टाइल बिजनेस मैनेजमेंट में बीए (ऑनर्स), फैशन एंड टेक्सटाइल डिजाइन, मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन इन फैशन टेक्नोलॉजी, मास्टर इन फैशन टेक्नोलॉजी, डिप्लोमा इन फैशन टेक्नोलॉजी जैसे कोर्सेज कर सकते हैं. 


जरुरी स्किल्स  

एक फैशन डिजाइनर बनने के लिए आपको कपड़ों के रंगों और आकर का मेल करवाने की अच्छी समझ होनी चाहिए। 

आपको पैटर्न-कटिंग और सिलाई जैसे कामों की जानकारी होनी चाहिए।

आपको नए फैशन ट्रेंड्स की जानकारी होनी चाहिए। 

आपको सिलाई-कढ़ाई और ज्वेलरी डिजाइनिंग का भी ज्ञान होना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: फर्स्ट अटेम्प्ट में क्लियर करना चाहते हैं CAT एग्जाम तो फॉलो करें ये एग्जाम टिप्स

फैशन डिजाइनिंग कोर्स पूरा होने के बाद अवसर

फैशन डिजाइनिंग कोर्स पूरा होने के बाद उम्मीदवार अपनी रुचि के आधार पर निम्नलिखित पदों पर नौकरियां कर सकते हैं -

फैशन डिजाइनर

फैशन स्टाइलिस्ट

फैशन कंसलटेंट 

क्लॉथ डिज़ाइनर 

फैशन इलस्ट्रेटर

स्टाइल एडिटर 

फैशन जर्नलिस्ट 

क्वालिटी एनालिस्ट

ट्रेंड फोरकास्टर

इवेंट मैनेजमेंट 

एंटरप्रेन्योर 


फैशन डिजाइनिंग कोर्स के लिए कॉलेज - 

राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान, नई दिल्ली

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट एंड डिजाइन, नई दिल्ली

यूनाइटेड इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, अहमदाबाद 

पर्ल अकादमी, मुंबई और जयपुर

LISAA स्कूल ऑफ डिजाइन, नई दिल्ली

पॉलीटेक्निक फॉर वूमेन, फरीदाबाद

इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, बैंगलोर

 

- प्रिया मिश्रा

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America