वेब पत्रकारिता है उभरता हुआ क्षेत्र, ऐसे बना सकते हैं कॅरियर

By वरूण क्वात्रा | Oct 18, 2018

इस बात में कोई दो राय नहीं है कि संचार के सभी माध्यमों में इंटरनेट सबसे तेज और सबसे अधिक पहुंच रखता है। इंटरनेट क्रांति के इस युग में एक ओर जहां सूचनाओं का अबाध और तेजी से प्रसार बढ़ा है, वहीं दूसरी ओर इसने खबरों की दुनिया को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है। पिछले कुछ समय में न्यूज चैनल, अखबार या मैगजीन आदि को जितनी तवज्जो दी जाती है, उतना ही कद वेब पत्रकारिता का भी बढ़ा है और शायद यही कारण है कि आजकल युवा तकनीक से कदम से कदम मिलाकर रखने की चाह रखते हैं। अगर आपके भीतर भी लोगों तक सच पहुंचाने का जुनून है तो वेब पत्रकारिता आपके लिए एक अच्छी राह साबित हो सकती है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में−

 

क्या होता है काम

वेब पत्रकारिता का काम भी आम अखबारों व न्यूज चैनल की भांति ही विभिन्न क्षेत्र की खबरों को आम जनता तक पहुंचाना होता है। लेकिन इस क्षेत्र में एक वेब पत्रकार को काफी तेज होना पड़ता है क्योंकि आज हर चीज जब एक क्लिक पर मौजूद है, ऐसे में अगर वेब पत्रकार अपनी खबरों का संपादन व उसे सबसे तेज पब्लिश नहीं करता है, तो वह खबरों की दुनिया में कहीं पीछे छूट जाता है। इतना ही नहीं, वेब पत्रकारिता में खबरों को लगातार अपडेट करते रहने की आवश्यकता भी पड़ती है।

 

स्किल्स

वेब पत्रकारिता में वही व्यक्ति सफल हो सकता है, जिसे खबरों की अच्छी समझ तो हो ही, साथ ही उसका तकनीकी ज्ञान भी अच्छा हो। इस क्षेत्र में आपका तकनीकी ज्ञान मील का पत्थर साबित हो सकता है। इसके अतिरिक्त सेंस ऑफ न्यूज व अलग तरह से सोचने की क्षमता काम में आपकी सहायक साबित होती है। चूंकि एक पत्रकार को खबरों को खोजकर लोगों तक पहुंचाना होता है और कई तरह के लोगों से डील करना होता है। इसलिए उसके कम्युनिकेशन स्किल्स भी काफी अच्छे होने चाहिए। वहीं आप जिस भाषा में वेब पत्रकारिता करना चाहते हैं, उसमें अच्छी पकड़ होनी भी जरूरी है।

 

योग्यता

वेब पत्रकारिता करने के लिए अलग से कोई कोर्स नहीं चलाया जाता। आप पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद इस क्षेत्र में आसानी से कदम रख सकते हैं। इसके लिए आप 12वीं के बाद मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन व उसके बाद पोस्ट ग्रेजुएशन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त इस क्षेत्र में सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स भी अवेलेबल हैं।

 

संभावनाएं

एक वेब पत्रकार के लिए काम की कोई कमी नहीं है। संचार क्रांति के इस युग में लोग अखबार से ज्यादा इंटरनेट के माध्यम से खबरों को जानना ज्यादा पसंद करते हैं। इसलिए आप किसी भी ऑनलाइन न्यूज पोर्टल से जुड़कर काम कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त बतौर फ्रीलांसर भी इस क्षेत्र में बहुत स्कोप है। ऐसे में आपको एक साथ कई वेबसाइट में अपनी सेवाएं देने का मौका मिल जाता है। कुछ अनुभव व तकनीकी ज्ञान की बारीकियां सीखने के पश्चात आप स्वतंत्र न्यूज पोर्टल भी चला सकते हैं।

 

आमदनी

एक वेब पत्रकार 15000 से 20000 रूपए मासिक बेहद आसानी से कमा सकता है। धीरे−धीरे जब आपकी खबरों की समझ व तकनीकी ज्ञान भी दुरूस्त होता जाता है, तो आपकी आमदनी भी बढ़ती चली जाती है। कुछ सालों के अनुभव के बाद आप चालीस से पचास हजार रूपए आसानी से कमा सकते हैं।

 

प्रमुख संस्थान

-सिम्बिओसिस इंस्टीट्यूट ऑफ मीडिया एंड कम्युनिकेशन, पुणे, महाराष्ट्र

-भारतीय जनसंचार संस्थान, नई दिल्ली

-जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली

 

-वरूण क्वात्रा

प्रमुख खबरें

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America

World Cup में Surya तीसरे नंबर पर उतरें , भारत और वेस्टइंडीज का फाइनल चाहते हैं Lara

परिवारों की शुद्ध बचत तीन साल में नौ लाख करोड़ रुपये घटीः सरकारी आंकड़ा

देश के आठ प्रमुख शहरों में 2023 में खाली पड़े shopping mall की संख्या बढ़कर 64 हुई: Report