By एकता | Oct 16, 2025
सेक्सी ड्रेस, बढ़िया मेकअप, हाई हील्स और लॉन्ग-लास्टिंग परफ्यूम, डेट पर जाने से पहले हर लड़की इन्हीं चीजों की तैयारी करती है, है ना? लेकिन इन सबके साथ एक चीज और है जो सबसे जरूरी है, वह है आपकी सेफ्टी। डेट पर जाना, किसी स्पेशल इंसान से मिलना और उस पल को एन्जॉय करना तो जरूर चाहिए। लेकिन एक लड़की होने के नाते, मजे के साथ थोड़ी समझदारी भी जरूरी है। आखिर आज के टाइम में अपनी सुरक्षा को हल्के में लेना सही नहीं है।
देखिए, डेट पर जाना एक्साइटिंग होता है, ड्रेस, मेकअप, वो पहली मुलाकात, सबकुछ। लेकिन बस इतना याद रखें कि आपकी सेफ्टी भी आपकी प्रायोरिटी होनी चाहिए। तो चलिए, जानते हैं कि डेट पर जाने से पहले आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
किसी भरोसेमंद व्यक्ति को बताएं कि आप कहां जा रही हैं: हमेशा किसी दोस्त या परिवार के सदस्य को बताएं कि आप किससे और कहां मिलने जा रही हैं। अगर हो सके तो उस जगह का लोकेशन शेयर करें।
पहली डेट के लिए पब्लिक जगह चुनें: पहली बार मिलने के लिए कैफे, रेस्टोरेंट या किसी भी पब्लिक प्लेस को चुनें। सुनसान या प्राइवेट जगहों से बचें।
खुद का ट्रांसपोर्ट इस्तेमाल करें: डेट पर जाने और लौटने के लिए अपनी गाड़ी, ऑटो या कैब बुक करें। कोशिश करें कि पहली डेट पर सामने वाले की गाड़ी में न जाएं।
अपने ड्रिंक और खाने पर नजर रखें: कभी भी अपना ग्लास या प्लेट छोड़कर मत जाएं। किसी भी अजनबी द्वारा दिया गया ड्रिंक या खाना सोच-समझकर ही लें।
मोबाइल चार्ज और इंटरनेट ऑन रखें: फोन पूरी तरह चार्ज रखें और डेटा ऑन रखें ताकि आप किसी भी समय मदद के लिए कॉल या लोकेशन शेयर कर सकें।
खुद पर भरोसा रखें: अगर सामने वाले व्यक्ति का व्यवहार अजीब लगे या माहौल असहज लगे, तो तुरंत बहाना बनाकर वहां से निकल जाएं। आपकी फीलिंग्स कभी झूठ नहीं बोलतीं।