एचपीसीएल में मौजूदा सरकारी शेयरों की बिक्री ओएनजीसी को होगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 24, 2017

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज लोकसभा में बताया कि आर्थिक मामलों पर कैबिनेट की समिति (सीसीईए) ने एचपीसीएल के कुल इक्विटी शेयर में भारत सरकार के 51.11 प्रतिशत शेयरों की ओएनजीसी को रणनीतिक बिक्री करने और उसके साथ एचपीसीएल का प्रबंध नियंत्रण ओएनजीसी को सौंपने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान कर दी है। प्रधान ने कहा कि हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के शेयर तेल और प्राकृतिक गैस कार्पोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) द्वारा लिये जाने के बाद भी यह सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम रहेगा।

 

एचपीसीएल के कुल चुके हुए इक्विटी शेयर धारिता में भारत सरकार के मौजूदा शेयरों की रणनीतिक बिक्री के संबंध में सदन में वक्तव्य देते हुए उन्होंने कहा कि तेल क्षेत्र में प्रस्तावित अधिग्रहण सार्वजनिक क्षेत्र की इस तेल विपणन कंपनी का पूरी मूल्य श्रृंखला में मौजूदगी कराएगा। प्रधान ने कहा, ‘‘इससे ओएनजीसी के पास अधिक जोखिम उठाने की, अधिक निवेश के फैसले लेने की और वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के दामों में उतार-चढ़ाव के प्रभावों को रोकने की अधिक क्षमता होगी।’’

 

प्रमुख खबरें

नीतीश पर हिजाब विवाद का साया: इल्तिजा मुफ्ती ने दर्ज कराई पुलिस शिकायत, सियासी घमासान

RITES Vacancy 2025: रेल मंत्रालय में नौकरी पाने का सुनहरा मौका! आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 दिसंबर है, जानें कितनी मिलेंगी सैलरी

Palghar जिले में हत्या के आरोपी पति-पत्नी 16 साल बाद Madhya Pradesh से गिरफ्तार

लंबे और घने बालों के लिए चमत्कार है कम नहीं यह नुस्खा! हेयर्स में अप्लाई करें नारियल तेल और प्याज का रस, पाएं मजबूत बाल