ऋतिक और टाइगर की ‘वॉर’ ने तीन दिन में 100 करोड़ रुपये से अधिक कमाई की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 05, 2019

मुंबई। बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की हालिया रिलीज “वॉर” ने शुरुआती तीन दिन में 100.15 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन और यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म दो अक्टूबर को रिलीज हुई थी।

इसे भी पढ़ें: कहानी निराशाजनक लेकिन ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ का जबरदस्त एक्शन

सिद्धार्थ ने एक बयान में कहा, “हमारे लिए सबसे अहम यह है कि हमारी फिल्म को सब तरफ से प्यार और सराहना मिल रही है। यह उन दुर्लभ क्षणों में एक है, जहां बच्चे, युवा, परिवार, बुजुर्ग सभी आयु वर्ग के लोग किसी फिल्म को पसंद कर रहे हैं और सकारात्मक ढंग से इसका प्रचार कर रहे हैं।” उन्होंने कहा, “हम अत्यंत आभारी हैं।

इसे भी पढ़ें: एक्शन फिल्में करने वालों को एक बेहतर स्टोरी की जरूरत होती है: ऋतिक रोशन

हमने ‘वॉर’ को बहुत जुनून, यकीन और प्यार से बनाया है और यह देखना बहुत सुखद है कि दर्शक सिनेमाघरों में इसका पूरा लुत्फ ले रहे हैं। हमारी फिल्म बड़े पर्दे पर देखने वाली फिल्म है और हम उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले दिनों में हम देश के सभी हिस्सों के लोगों का मनोरंजन करेंगे।” एक्शन से भरपूर इस फिल्म में वाणी कपूर भी नजर आएंगी।

प्रमुख खबरें

रुपये को संभालने मैदान में उतरा RBI, सात महीने में सबसे बड़ी मजबूती दर्ज

Indigo को मिली राहत, सीईओ पीटर एल्बर्स बोले– अब हालात कंट्रोल में

White House में ट्रंप की ‘प्रेसिडेंशियल वॉक ऑफ फेम’, पूर्व राष्ट्रपतियों पर तंज से मचा विवाद

Delhi में BS-VI नियम सख्त, बिना PUC वाहनों को नहीं मिलेगा ईंधन