Huawei Nova 4e हुआ लॉन्च, इसमें है ट्रिपल रियर कैमरा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 18, 2019

Huawei ने Nova 4 के नए वैरिएंट को बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस वैरिएंट का नाम Huawei Nova 4e है। नया वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। फोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर रन करता है। इस फोन की खासियत की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन 970 प्रोसेसर है। आइये जानते हैं फोन के सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में।

इसे भी पढ़ें: Redmi Note 7 Pro, Vivo V15 Pro में हैं 48 मेगापिक्सल कैमरा, जानिए फीचर्स और कीमत

Huawei Nova 4e के स्पेसिफिकेशन

 

- Huawei Nova 4e में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2310 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.25:9  है। 

- Nova 4e आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.0.1 पर काम करता है।

- स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन 970 प्रोसेसर पर काम करता है।

- नोवा 4e के बैक पेनल पर 3 रियर कैमरे दिए गए हैं। प्राइमरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का है। ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में प्राइमरी सेंसर के अलावा एक 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। 

- फोन के डिस्प्ले में एक छेद ही, जिसमें फ्रंट कैमरे को फिट किया गया है। फ्रंट कैमरा 25 मेगापिक्सल का है, जिसका अपर्चर एफ/2.0 है।

- स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम दी गई है। इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है और किसी माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट नहीं है। 

- कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिया गया है।

- फोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिया गया है।

- हुवावे नोवा 4e की बैटरी 3,750 एमएएच की है।

- फोन फिंगर प्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर के साथ आता है।

इसे भी पढ़ें: वीवो वी15 प्रो की पहली सेल शुरू, जान लें कीमत व फीचर्स

Huawei Nova 4e कीमत

 

Huawei Nova 4 के 6 जीबी रैम + 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 2799 चीनी युआन (करीब 29,500 रुपये) है। बता दें कि नोवा 4 के 48 मेगापिक्सल कैमरा वेरिएंट को 3,399 चीनी युआन (करीब 35,300 रुपये) में बेचा जाता है। वहीं 20 मेगापिक्सल कैमरा वेरिएंट को 3,099 चीनी युआन (करीब 32,200 रुपये) में बेचा जाता है।

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा