मानवता शर्मसार, संतान की चाह में चाचा ने भतीजे की बलि दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 29, 2019

भागलपुर (बिहार)। बिहार के भागलपुर जिले में देवी काली को खुश करने के लिए एक तांत्रिक की सलाह पर एक चाचा ने अपने 10 वर्षीय भतीजे की कथित तौर पर बलि चढ़ा दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशिष भारती ने सोमवार को बताया कि आरोपी शिवानंद रविदास का अपना कोई बच्चा नहीं था और उसे एक स्थानीय तांत्रिक विभाष मंडल ने सलाह दी कि संतान की उसकी इच्छा तभी पूरी होगी जब वह किसी करीबी रिश्तेदार के बच्चे की बलि काली पूजा के दिन देगा।

इसे भी पढ़ें: नोएडा में पांच लाख से ज्यादा की नकदी और आभूषणों की लूटपाट

यह घटना रविवार देर रात पिरापैंती पुलिस थाना क्षेत्र के दिलौर गांव में हुई। भारती ने बताया कि रविदास अपने भतीजे को पहले से तय एक स्थान पर पटाखा खरीदने के बहाने ले गया और उसका गला रेत दिया। बच्चे का शव मिलने के बाद उसके माता-पिता ने पुलिस में शिकायत की जिसके बाद रविदास और तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया गया।

प्रमुख खबरें

अमीरी की जीवनशैली, प्रदूषण का बोझ और गरीब की त्रासदी

मुंबई और नागपुर की कई अदालतों को बम की धमकियां, ईमेल मिलने से हड़कंप

मंशा गलत नहीं थी, इसे धार्मिक नजरिए से नहीं देखना चाहिए..., नीतीश कुमार के बचाव में उतरे जीतन राम मांझी

पर्यटक अमेरिका में कितने समय तक रह सकते हैं? दूतावास ने वीजा एक्सायरी डेट पर क्या नया अपडेट दिया?