दिल्ली में सुबह उमस भरा मौसम, बारिश के आसार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 01, 2025

दिल्ली में शुक्रवार सुबह की शुरुआत उमस भरे मौसम के साथ हुई लेकिन बादल छाए रहे। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी। मौसम विभाग ने आज गरज के साथ बारिश होने का अनुमान जताया है।

आईएमडी ने बताया कि सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है। अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किए जाने की संभावना है।

आईएमडी के प्रात:कालीन बुलेटिन के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 91 प्रतिशत दर्ज की गयी। अन्य मौसम केन्द्रों में पालम वेधशाला ने न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया और 79.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की।

बुलेटिन में कहा गया है कि रिज में 24.8 डिग्री सेल्सियस तापमान और 34.7 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि आयानगर में 25.7 डिग्री सेल्सियस तापमान और 51.5 मिमी बारिश दर्ज की गई।

लोदी रोड में 24.3 डिग्री सेल्सियस और 9.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, वायु गुणवत्ता सूचकांक शुक्रवार सुबह 56 दर्ज किया गया जिससे दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘‘संतोषजनक’’ श्रेणी में बनी हुई है।

सीपीसीबी के अनुसार, एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

प्रमुख खबरें

Bangladesh में हो रहा भारी बवाल, भारत ने ले लिया तगड़ा एक्शन, 35 गिरफ्तार

गौतम गंभीर को लेकर कपिल देव का दो टूक: वो कोच नहीं, टीम संभालने वाले मैनेजर हैं!

बांग्लादेश में ऐसा क्या हुआ? अमेरिका भी आ गया टेंशन में, नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी

विपक्ष के हंगामे के बीच कर्नाटक में हेट स्पीच और हेट क्राइम बिला पास, मंत्री ने कहा- कोई राजनीतिक प्रतिशोध नहीं