तूफान ‘मंगखुत’ ने फिलीपीन मचाई तबाही, दो महिलाओं की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 15, 2018

तुगेगार्दो। भीषण तूफान ‘मंगखुत’ ने शनिवार को फिलीपीन पहुंचा और उसका पहला शिकार एक महिला बनी जो ताइवान के पास समुद्र में बह गई। ‘मंगखुत’ तड़के लूज़ोन द्वीप के उत्तरी हिस्से से यहां पहुंचा। उसके चलते कई मकानों की छतें उड़ गईं, पेड़ गिर गए और बिजली की आपूर्ति ठप्प पड़ गई। इस इलाके में करीब एक करोड़ लोग रहते हैं, जिनमें से ढेर सारे लोग लकड़ी के कमजोर आश्रयों में रहते हैं। सामाजिक कल्याण सचिव वर्जीनिया ओरोगा ने कहा,‘‘हमें यहां काफी नुकसान होने की आशंका है।’’

हजारों शरणार्थियों ने आपात आश्रय गृह में पनाह ली है। ‘मंगखुत’ के यहां पहुंचने पर 170 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। शुक्रवार को उत्तर-पूर्वी लुजोन द्वीप तेज बारिश और तूफानी हवाओं की चपेट में आ चुका है। अभी वहां से किसी बड़े नुकसान या बाढ़ की खबर नहीं मिली है। हर साल फिलीपीन को औसतन 20 तूफान और चक्रवात का सामना करना पड़ता है। इससे सैकड़ों लोगों की जान जाती है और लाखों लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है। भीषण तूफान ‘मंगखुत’ से हुए भूस्खलन से दो महिलाओं की मौत हो गई है। 

 

फिलीपीन पुलिस अधीक्षक पिलिता तासीओ ने बताया कि बागियो शहर में तूफान से भारी बारिश के कारण एक पहाड़ी के ढह जाने के बाद मिट्टी और मलबे में से महिलाओं का शव निकाला गया। हर साल फिलीपीन को औसतन 20 तूफान और चक्रवात का सामना करना पड़ता है। इससे सैकड़ों लोगों की जान जाती है और लाखों लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है।

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज