अलगाववादी हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी का 92 साल की उम्र में निधन

By तारिक शेख | Sep 01, 2021

एक शीर्ष अलगाववादी नेता और हुर्रियत कांफ्रेंस (जी) के पूर्व अध्यक्ष सैयद अली गिलानी ने बुधवार शाम अपने श्रीनगर स्थित आवास पर अंतिम सांस ली। सूत्रों ने बताया कि 92 वर्षीय गिलानी ने बुधवार दोपहर को गंभीर जटिलताएं पैदा हुई और फिर शाम को उन्होंने अंतिम सांस ली। सैयद अली शाह गिलानी का जन्म 29 सितंबर 1929 को हुआ था, जम्मू और कश्मीर में एक कश्मीरी अलगाववादी नेता थे। वह पहले जमात-ए-इस्लामी कश्मीर के सदस्य थे। लेकिन बाद में तहरीक-ए-हुर्रियत की स्थापना की।

इसे भी पढ़ें: जम्मू में एक दर्जन से अधिक जेकेएपी कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए

उन्होंने जम्मू और कश्मीर में अलगाववादी समर्थक दलों के एक समूह, ऑल पार्टीज हुर्रियत कॉन्फ्रेंस (APHC) के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया है। वह 1972, 1977 और 1987 में जम्मू-कश्मीर के सोपोर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक थे। उन्होंने जून 2020 में हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के प्रमुख के रूप में पद छोड़ दिया।

प्रमुख खबरें

West Bengal: अधीर रंजन पर नरम, TMC पर गरम, मुर्शिदाबाद को लेकर क्या है भाजपा की रणनीति

Maharashtra Establishment Day 2024: ऐसे हुई थी महाराष्ट्र राज्य की स्थापना, जानिए इतिहास और महत्व

IPL 2024: बस एक और गलती.. हार्दिक पंड्या पर लग जाएगा बैन, BCCI ने ठोका 24 लाख का जुर्माना

NDA ने आंध्र प्रदेश में जारी किया घोषणापत्र, चंद्रबाबू नायडू के मुस्लिम आरक्षण के वादे से दिखी दूरी