By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 23, 2017
मुंबई। बीसीसीआई महाप्रबंधक (खेल विकास) ने कहा कि एचसीए में अनिश्चितता को देखते हुए उन्हें अगले महीने हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ एक टेस्ट की सफल मेजबानी सुनिश्चित करने का जिम्मा सौंपा गया है। हैदराबाद क्रिकेट संघ की कोई मान्य संचालन इकाई नहीं है। चुनाव होने के बाद भी अदालत के आदेश के कारण नतीजे अभी तक घोषित नहीं किये गए हैं।
एचसीए के पास कोषों के अभाव के कारण बीसीसीआई की समस्या और बढ गई है। शेट्टी ने कहा, ''मुझे टेस्ट मैच के सफल आयोजन का जिम्मा सौंपा गया है।’’ बीसीसीआई सीईओ राहुल जौहरी ने यह फैसला लिया है और जरूरत पड़ने पर मैच अन्यत्र भी कराया जा सकता है। टेस्ट नौ से 13 फरवरी तक खेला जाना है।