By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 05, 2025
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने अलग-अलग मामलों में 25 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का ‘हाइड्रोपोनिक गांजा’, करीब 92 लाख रुपये मूल्य का सोना और विदेशी मुद्रा जब्त किया।
एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। यह कार्रवाई मुंबई सीमा शुल्क के हवाई अड्डा आयुक्तालय द्वारा 25 नवंबर से तीन दिसंबर के बीच की गई। हाइड्रोपोनिक्स ऐसी तकनीक है जिसमें पौधों को मिट्टी की बजाय तरल पोषक घोल में उगाया जाता है।