By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 11, 2025
मुंबई में सीमा शुल्क विभाग ने पिछले तीन दिन में 33.35 करोड़ रुपये मूल्य का 33.355 किलोग्राम ‘हाइड्रोपोनिक वीड’ मादक पदार्थ जब्त किया है और इससे जुड़े छह मामलों में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।
अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। ‘हाइड्रोपोनिक वीड’ के तहत मिट्टी के बजाय पानी आधारित विलायक में खनिज पोषक तत्वों के घोल से पौधे उगाये जाते हैं।
एक अधिकारी ने बताया, ‘‘आठ जुलाई से, मुंबई सीमा शुल्क विभाग के हवाई अड्डा आयुक्तालय ने छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए) पर कार्रवाई की है।