By Ankit Jaiswal | Oct 15, 2025
हुंडई इंडिया ने अपने इन्वेस्टर मीट में वित्त वर्ष 2030 तक की रणनीति का ऐलान किया है, जिसमें नए मॉडल, हाइब्रिड कारें और लग्जरी ब्रांड ‘जेनेसिस’ की एंट्री शामिल है। कंपनी 4 नवंबर 2025 को नई हुंडई वेन्यू लॉन्च करने जा रही है, जिसमें डुअल 12.3-इंच स्क्रीन, लेवल-2 ADAS और ओवर-द-एयर अपडेट जैसी उन्नत सुविधाएं दी जाएंगी।
मौजूद जानकारी के अनुसार, हुंडई 2030 तक भारतीय बाजार में कुल 26 नए मॉडल पेश करेगी, जिनमें एमपीवी, ऑफ-रोडर और हाइब्रिड वाहन शामिल होंगे। इनमें से 8 मॉडल हाइब्रिड होंगे, जो कॉम्पैक्ट से लेकर प्रीमियम सेगमेंट तक उपलब्ध रहेंगे। कंपनी का लक्ष्य है कि उसका पूरा पोर्टफोलियो 13 ICE, 5 इलेक्ट्रिक, 8 हाइब्रिड और 6 CNG मॉडलों से बना हो।
गौरतलब है कि इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में अभी हुंडई की मौजूदगी सीमित है, इसलिए कंपनी भारतीय बाजार के लिए एक लोकलाइज्ड EV तैयार कर रही है, जिसमें दो बैटरी विकल्प और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) होंगे।
सबसे दिलचस्प बात यह है कि हुंडई ने अपने लग्जरी ब्रांड ‘जेनेसिस’ को भी भारत में लॉन्च करने का ऐलान किया है। यह ब्रांड 2027 तक भारतीय बाजार में प्रवेश करेगा और ऑडी, बीएमडब्ल्यू तथा मर्सिडीज जैसी कंपनियों से मुकाबला करेगा। बता दें कि जेनेसिस ब्रांड की कारें भारत में ही ‘मेड इन इंडिया’ आधार पर असेंबल की जाएंगी, जिससे इनकी कीमतें प्रतिस्पर्धी रह सकती हैं। कंपनी ने इस ब्रांड के तहत GV80 मॉडल का टीज़र भी दिखाया है, जो भारत में इसका पहला मॉडल हो सकता है।
इसके अलावा, हुंडई ने पुणे के तालेगांव प्लांट में उत्पादन शुरू कर दिया है, जिससे 2028 तक उसकी कुल उत्पादन क्षमता 11 लाख यूनिट वार्षिक तक पहुँच जाएगी। विशेषज्ञों का मानना है कि इन नई योजनाओं से हुंडई आने वाले वर्षों में भारतीय बाजार में अपनी स्थिति को और मजबूत करेगी।